बीजिंग/जिनेवा/नई दिल्ली। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) के कहर से दुनिया के 188 देश प्रभावित है और दुनियाभर में संक्रमितों की संख्या 2.02 करोड़ से अधिक हो गयी है, वहीं इससे अब तक करीब 7.39 लाख लोगों की मौत हो चुकी है।
कोविड-19 के संक्रमितों के मामले में अमरीका दुनिया भर में पहले, ब्राजील दूसरे और भारत तीसरे स्थान पर है। वहीं इस महामारी से हुई मौतों के मामले में अमेरिका पहले, ब्राजील दूसरे, मेक्सिको तीसरे और ब्रिटेन चौथे स्थान पर है जबकि भारत मृतकों की संख्या के मामले में पांचवें स्थान पर है।
अमरीका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार कोरोना से विश्वभर में 20,209,647 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 739,960 लोगों की मृत्यु हुई है।
विश्व महाशक्ति माने जाने वाले अमरीका में कोरोना से अब तक 5,141,013 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं तथा 164,536 लोगों की मौत हो चुकी है। ब्राजील में अब तक 3,057,470 लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं जबकि 101,752 लोगों की मौत हो चुकी है।
केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से बुधवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक एक दिन में सर्वाधिक 60,963 संक्रमण के मामले आने से इनकी संख्या 23,29,639 हो गई है। पिछले 24 घंटों के दौरान 834 लोगों की मौत होने से मृतकाें की संख्या 46,091 पर पहुंच गई है।
रूस कोविड-19 संक्रमित मामलों में चौथे नंबर पर है और यहां इसके संक्रमण से अब तक 895,691 लोग प्रभावित हुए हैं तथा 15,103 लोगों ने जान गंवाई है। दक्षिण अफ्रीका में कोरोना महामारी का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है जिसके कारण कोरोना से संक्रमित होने के मामले में वह पांचवें स्थान पर पहुंच गया है।
यहां इस वायरस से अब तक 566,109 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 10,751 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं मेक्सिको में कोरोना से अब तक 492,522 लोग संक्रमित हुए हैं तथा इस वायरस से मरने वालों की संख्या 53,923 हो गयी हैं।
पेरू में भी कोरोना संक्रमण से हालात खराब है। यहां संक्रमितों की संख्या 483,133 हो गई तथा 21,276 लोगों की मौत हो चुकी है। कोविड-19 से संक्रमित होने के मामले कोलम्बिया ने चिली को पीछे छोड़कर अब आठवें नंबर पर काबिज है। यहां इससे अब तक 397,623 लोग संक्रमित हुए हैं और मृतकों की संख्या 13,154 है। वहीं चिली नौवें स्थान पर है यहां अब तक 376,116 लोग प्रभावित हुए हैं तथा 10,178 लोगों की मृत्यु हुई है।
ईरान संक्रमण के मामले में दसवें नंबर पर है। यहां अब तक इस महामारी से 331,189 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 18,616 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। वहीं स्पेन में कोरोना संक्रमितों की संख्या 326,612 है जबकि 28,581 लोगों की मौत हो चुकी है। ब्रिटेन में संक्रमितों की संख्या 313,394 हो गई है और 46,611 लोगों की इसके कारण मौत हुई है।
सऊदी अरब में कोरोना संक्रमण से अब तक 291,468 लोग प्रभावित हुए हैं तथा 3,233 लोगों की मौत हो चुकी है। भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान में कोरोना से अब तक 285,195 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 6,112 लोगों की मौत हो चुकी है तथा बांग्लादेश में 263,503 लोग कोरोना की चपेट में आए हैं जबकि 3,438 लोग इस बीमारी से काल का ग्रास बन चुके हैं। अर्जेंटीना में अब तक कोरोना से संक्रमित 260,911 मामले सामने आए है जबकि अभी तक कोरोना के संक्रमण से 4,764 लोगों की जान चली गई है।
यूरोपीय देश इटली में इस जानलेवा विषाणु से 251,237 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 35,215 लोगों की मौत हुई है। तुर्की में कोरोना संक्रमितों की संख्या 243,180 हो गई है और 5,858 लोगों की मौत हो चुकी है। फ्रांस में कोरोना संक्रमितों की संख्या 239,355 हो गई हैं और 30,328 लाेगों की मौत हो चुकी है। जर्मनी में अब तक 219,540 लोग इसकी चपेट में आए हैं तथा 9,208 लोगों की मौत हुई है। इराक में कोरोना से 156,995 लोग संक्रमित हुए हैं और 5,464 लोगों की मौत हुई है।
कोरोना वायरस से बेल्जियम में 9885, कनाडा में 9038, नीदरलैंड में 6180, इक्वाडोर में 5951, स्वीडन में 5770, इंडोनेशिया में 5824, मिस्र में 5059, चीन में 4692, बोलीविया में 3761, रोमानिया में 2764, फिलीपींस में 2312, ग्वाटेमाला में 2233, स्विट्जरलैंड में 1990, यूक्रेन में 1979, पोलैंड 1821, आयरलैंड में 1773, पुर्तगाल में 1761, पनामा 1680, होंडुरास 1506, किर्गिजस्तान में 1478 और अफगानिस्तान 1344 लोगों की मौत हो चुकी है।