काठमांडू। नेपाल में कोरोना वायरस (कोविड-19) के सात नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 109 हो गई है। स्वास्थ्य और जनसंख्या मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
नेपाल में गुरूवार को कोरोना के मामलों की संख्या 100 के पार पहुंच गई थी। देशव्यापी लॉकडाउन के बावजूद देश में हाल के हफ्तों में संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता समीर कुमार अधिकारी ने कहा कि पूर्वी उदयपुर जिले के भुलके क्षेत्र के तीन लोगों की कोरोना वायसर पॉजिटिव आई है, जबकि दक्षिण-पूर्वी कपिलवस्तु जिले के मायादेवी नगरपालिका के तीन अन्य लोगों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है।
अधिकारी ने कहा कि एक अन्य संक्रमित व्यक्ति भारत के साथ लगते दक्षिणी सीमावर्ती परसा जिले का निवासी है।
उन्होंने कहा कि जिन सात लोगों का परीक्षण किया गया वे या तो संक्रमित व्यक्ति संपर्क हुआ था या संक्रमित समुदाय के बीच रह रहे थे। नेपाल में 24 मार्च से ही लॉकडाउन लागू है इस दौरान सीमापार आवाजाही तथा जमीनी और हवाई यातायात भी बंद है। केवल आवश्यक वस्तुओं को बनाने वाले व्यावसाय और उद्योग काम कर रहे हैं।