वाशिंगटन। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) से गंभीर रूप से जूझ रहे अमेरिका में इसके संक्रमण से 1.07 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। अमरीका में यह महामारी विकराल रूप ले चुकी है और अब तक 18 लाख से अधिक लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं।
जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक अमरीका में कोरोना से मरने वालों की संख्या एक लाख को पार कर 1,07,099 पहुंच गई है जबकि संक्रमितों की संख्या 18 लाख का आंकड़ा पार कर 18,49,852 हो गई है।
अमरीका में 4.5 लाख से अधिक लोग कोरोना संक्रमण से पूरी तरह ठीक भी हुए हैं। अमरीका का न्यूयाॅर्क और न्यूजर्सी प्रांत कोरोना से सबसे बुरी तरह प्रभावित है। अकेले न्यूयाॅर्क में कोरोना संक्रमण के करीब चार लाख मामलों की पुष्टि हो चुकी है जबकि 30 हजार से अधिक लोगों की मौत हुई है।
न्यूजर्सी में अब तक कोरोना संक्रमण के एक लाख से अधिक मामले सामने आए हैं जबकि 11 हजार से अधिक लोगों की इस महामारी से मौत हो चुकी है। इसके अलावा मैसाचुसेट्स, मिशीगन, इलिनॉयस, कैलिफोर्निया, लूजियाना और पेंसिल्वेनिया जैसे प्रांत भी कोविड-19 का प्रकोप झेल रहे हैं। इन सभी प्रांतों में कोरोना से ढाई हजार से अधिक लोगों की मौत हुई है।
फ्रांस में कोविड-19 से 29 हजार से अधिक लोगों की मौत
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) से गंभीर रूप से जूझ रहे फ्रांस में इसके संक्रमण से पिछले 24 घंटों के दौरान 81 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 29,021 हो गई है।
फ्रांस के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को बताया कि फ्रांस के अस्पतालों में 81 लोगों की मौत हुई जबकि वृद्धाश्रमों एवं अन्य स्थानों पर कोविड-19 से कोई मौत नहीं हुई। फ्रांस में कोरोना संक्रमण के अब तक 1,88,450 मामलों की पुष्टि हो चुकी है।
फ्रांस में कोविड-19 के 13,514 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं जिनमें से 1,210 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई और उनका गहन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू) में इलाज किया जा रहा है। फ्रांस में कोरोना संक्रमण से अब तक 69,455 लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं।
फ्रांस ने अपनी सुस्त पड़ी हुई अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए दो महीने से लागू लॉकडाउन के नियमों में ढील देते हुए कुछ आर्थिक गतिविधियों को शुरू करने की इजाजत पहले ही दे दी है। फ्रांस में संग्रहालय, पार्कों और समुद्र किनारों पर लोग आने लगे हैं। स्वीमिंग पूल, जिम और सिनेमाघरों को भी खोला जा रहा है। रवि
ब्राजील में कोरोना से एक दिन में रिकॉर्ड 1349 मौतें
ब्राजील में कोरोना वायरस से एक दिन में रिकॉर्ड 1349 लोगों की मृत्यु होने से इस संक्रमण से मरने वाले लोगों की संख्या 32548 हो गई।
ब्राजील के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार रात बताया कि इस दौरान संक्रमितों की संख्या 28633 बढ़कर 584016 हो गई। देश में एक दिन पहले संक्रमण के 28936 मामले सामने आये थे और 1262 लोगों की मौत हुई थी।