Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
विश्व में कोरोना से 75.02 लाख लोग संक्रमित, 4.21 लाख की मौत - Sabguru News
होम Breaking विश्व में कोरोना से 75.02 लाख लोग संक्रमित, 4.21 लाख की मौत

विश्व में कोरोना से 75.02 लाख लोग संक्रमित, 4.21 लाख की मौत

0
विश्व में कोरोना से 75.02 लाख लोग संक्रमित, 4.21 लाख की मौत

बीजिंग/जिनेवा/नई दिल्ली। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड 19) से दुनिया भर में अब तक 75.02 लाख लोग संक्रमित हुए हैं तथा 4.21 लाख से अधिक लोगों की इस जानलेवा विषाणु के कारण मौत हो चुकी है।

अमरीका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक कोरोना वायरस से दुनिया भर में अब तक 75,02,278 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 4,21,032 लोगों की मौत हो चुकी है। इस वायरस से संक्रमित 34 लाख से अधिक मरीज ठीक हो चुके हैं।

कोरोना वायरस से प्रभावित होने के मामले में अमरीका विश्व भर में पहले और ब्राजील दूसरे तथा रूस तीसरे स्थान पर है। दूसरी तरफ इस महामारी से हुई मौतों के आंकड़ों के हिसाब से अमरीका पहले, ब्रिटेन दूसरे और ब्राजील तीसरे क्रम पर आ गया है।

भारत में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड 10,956 नये मामले दर्ज किये गये हैं और अब कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 2,97,535 हो गई है। वहीं इस दौरान 396 लोगों की मृत्यु होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 8498 हो गई है। देश में इस समय कोरोना के 1,41,842 सक्रिय मामले हैं, जबकि 1,47,194 लोग इस महामारी से निजात पाने में कामयाब हुए हैं।

विश्व की महाशक्ति माने जाने वाले अमेरिका में कोरोना महामारी से अब तक 20,23,385 लोग संक्रमित हो चुके हैं तथा 1,13,818 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। ब्राजील में अब तक 8,02,828 लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं और 40,919 लोगों की मौत हो चुकी है।

रूस में भी कोविड-19 का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है और यहां इसके संक्रमण से अब तक 5,01,800 लोग प्रभावित हुए हैं तथा 6522 लोगों ने जान गंवाई है। ब्रिटेन में भी इस संक्रमण के कारण हालात लगातार खराब होते जा रहे हैं। यहां अब तक इस महामारी से 2,92,860 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 41,364 लोगों की मृत्यु हो चुकी है।

यूरोपीय देश इटली में इस महामारी ने बहुत कहर बरपाया है। यहां अब तक इसके कारण 34,167 लोगों की मौत हुई है और 2,36,142 लोग इससे संक्रमित हुए हैं। स्पेन में अब तक 2,42,707 लोग संक्रमित हुए है जबकि 27,136 लोगों की मौत हो चुकी है।

वैश्विक महामारी कोरोना के उद्गमस्थल चीन में अब तक 84,216 लोग संक्रमित हुए हैं और 4638 लोगों की मृत्यु हुई है। यूरोपीय देश फ्रांस और जर्मनी में भी इस जानलेवा विषाणु के कारण स्थिति काफी खराब है। फ्रांस में अब तक 1,92,493 लोग इससे संक्रमित हुए हैं और 29,349 लाेगों की मौत हो चुकी है। जर्मनी में कोरोना वायरस से 1,86,691 लोग संक्रमित हुए हैं और 8772 लोगों की मौत हुई है।

तुर्की में कोरोना से अब तक 1,74,023 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 4763 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना वायरस से गंभीर रूप से प्रभावित खाड़ी देश ईरान में 1,80,156 लोग संक्रमित हुए हैं जबकि 8584 लोगों की इसके कारण मौत हुई है।

मेक्सिको में 15944, बेल्जियम में 9636, कनाडा में 8071, नीदरलैंड में 6063, पेरू में 6088, स्वीडन में 4814, इक्वाडोर में 3720, स्विट्जरलैंड में 1937, आयरलैंड में 1703 और पुर्तगाल में 1504 लोगों की मौत हुई है। इसके अलावा पड़ोसी देश पाकिस्तान में कोरोना से अब तक 1,25,933 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 2463 लोगों की मौत हो चुकी है।