जयपुर। राजस्थान में हो रहे निगम चुनाव के तहत जयपुर नगर निगम हैरिटेज के 100 वार्डों में कल मतदान होगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी (म्यूनिसिपल) एवं जिला कलक्टर अन्तर सिंह नेहरा ने आज बताया कि मतदान के लिए सभी 1581 मतदान दल अपने-अपने मतदान केन्द्रों पर पहुंच गए हैं। उन्होंने बताया कि जयपुर हैरिटेज के 100 वार्डों में 430 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में हैं। गुरूवार को कुल नौ लाख 32 हजार 900 से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे। इनमें चार लाख 91 हजार 633 पुरूष एवं चार लाख 41 हजार 260 महिला मतदाता हैं।
उन्होंने बताया कि कुल 426 भवनों में 845 मतदान केन्द्र एवं 736 सहायक मतदान केन्द्र सहित कुल 1581 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं।
नेहरा ने बताया कि बिना रोग लक्षणों वाले कोविड-19 पॉजिटिव मतदाता भी पूरी सावधानी एवं प्रोटोकॉल के अनुसार मतदान कर सकेंगे। इसके लिये राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं। ऐसे मतदाताओं की अंगुली पर अमिट स्याही लगाये जाने एवं मतदाता रजिस्ट्रर में हस्ताक्षर या अंगूठा लगाने की अनिवार्यता लागू नहीं होगी। लेकिन यदि कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया व्यक्ति यदि सरकारी या निजी अस्पताल या होम आइशोलेशन से हटाए जाने योग्य नहीं है तो ऎसे व्यक्ति द्वारा मतदान नहीं किया जा सकेगा।