Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Woman Sets a VOLVO Bus on Fire in Varanasi-पूर्वांचल राज्य की मांग, महिला ने वाराणसी में फूंकी वॉल्वो बस - Sabguru News
होम Headlines पूर्वांचल राज्य की मांग, महिला ने वाराणसी में फूंकी वॉल्वो बस

पूर्वांचल राज्य की मांग, महिला ने वाराणसी में फूंकी वॉल्वो बस

0
पूर्वांचल राज्य की मांग, महिला ने वाराणसी में फूंकी वॉल्वो बस
Woman Sets a VOLVO Bus on Fire in Varanasi
Woman Sets a VOLVO Bus on Fire in Varanasi
Woman Sets a VOLVO Bus on Fire in Varanasi

वाराणसी। उत्तर प्रदेश में वाराणसी के सिगरा क्षेत्र के कैंट बस डिपो में बुधवार को एक महिला ने पूर्वांचल राज्य की मांग को लेकर वातानुकूलित वॉल्वो बस को पेट्रोल छिड़कर आग लगा दी और वह यात्रियों को अपनी मांग के पर्चे बांटती रही।

लखनऊ रवाना होने के फ्लेटफॉर्म पर खड़ी इस बस में महिला ने चुपके से आग लगाई जिसके बाद बस जल कर खाक हो गई। आग लगाने के बाद मौके पर पुलिस पहुंचने तक महिला वहां खड़ी होकर अपनी मांग के समर्थन वाले पर्चे यात्रियों की ओर फेंकती रही। बस चालक की शिकायत पर पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। मौके पर उसके साथ कोई दूसरा अंदोलनकारी नहीं था।

पुलिस अधीक्षक (नगर) दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि बस में आग लगाने की आरोपी महिला वंदना रघुवंशी को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया जहां उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

उन्होंने बताया कि पूछताछ में रघुवंशी ने स्वीकार किया कि उसने पूर्वांचल राज्य की मांग को लेकर बस में आग लगाई। उसने पेट्रोल डालकर आग लगाने की बात स्वीकार की है। उन्होंने बताया कि मौके से नमूना लेकर फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है।

उन्होंने बताया कि महिला ने अदालत के समक्ष भी बस में आग लगाने की बात स्वीकार की है। इसके बाद उसे 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। उन्होंने बताया कि बस चालक की तहरीर पर सिगरा थाने में प्राथमिकी दर्ज कर रघुवंशी को गिरफ्तार किया गया था।

उन्होंने बताया महिला की गिरफ्तारी के बाद एहतियातन गोदौलिया, कैंट स्टेशन एवं बस डिपो समेत शहर के प्रमुख सार्वजनिक स्थानों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिए गए हैं तथा विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं।

वंदना ने संवादाताओं को बताया कि वह लंबे समय से पूर्वांचल राज्य की मांग के लिए आंदोलन कर रही हैं लेकिन केंद्र एवं राज्य सरकार उनकी मांग की अनदेखी कर रही है। यहां तक कि अनशन पर भी ध्यान नहीं दिया जाता है।

उनका कहना है कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से गत 17-18 सितंबर के वाराणसी दौरे के दौरान मिलने के लिए जिला प्रशासन के माध्यम से समय मांगने का प्रयास किया था लेकिन समय नहीं दिया गया। यहां तक कि उन्हें और उनके समर्थकों को प्रधानमंत्री के दौरे के दौरान घरों में अवैध तरीके से नजरबंद रखा गया।

उन्होंने कहा कि गांधीवादी तरीके से आंदोलन करने पर प्रधानमंत्री और न ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनकी मांगों पर ध्यान दिया। इस लिए उसने शहीद भगत सिंह की तरह सरकार तक आवाज पहुंचाने के लिए बस में आग लगाने बाद लोगों को पर्चें बांटने का प्रयास किया। वाराणसी की जगतगंज इलाके में रहने वाली यह महिला पूर्वांचल राज्य की मांग को लेकर वाराणसी में चल रहे अंदोलनों से जुड़ी हुई हैं।

गौरतलब है कि लखनऊ-वाराणसी के बीच चलने वाली यह बस कैंट बस डिपो के प्लेटफॉर्म संख्या-चार पर खड़ी थी तभी उसमें अचानक आग लग गई। आग लगने के बाद यहां अफरातफी मच गई। प्लेटफॉर्म पर खड़े यात्रियों एवं अन्य बसों को वहां से खाली गया।

सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। दमकल कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। किसी व्यक्ति को कोई नुकसान नहीं हुआ है।