श्रीहरिकोटा। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के पीएसएलवी सी42 मिशन के लिए उल्टी गिनती आज दोपहर बाद एक बजकर आठ मिनट शुरू हो गई।
पीएसएलवी सी42 का प्रक्षेपण यहां स्थित सतीश धवन प्रक्षेपण केंद्र के पहले लॉन्च पैड से रविवार रात 10 बजकर आठ मिनट पर होना तय है। इस मिशन में दो उपग्रहों ‘नोवा एसएआर’ और ‘एसआई-4’ को अंतरिक्ष में स्थापित किया जाना है जिनका कुल वजन 889 किलोग्राम है।
ये दोनों ब्रितानी कंपनी सर्रे सेटेलाइट टेक्नोलॉजीज लिमिटेड के उपग्रह हैं। दोनों को 583 किलोमीटर की ऊंचाई पर सौर स्थैतिक कक्षा में स्थापित किया जाना है।
इसरो अब तक 237 विदेशी उपग्रहों को सफलतापूर्वक अंतरिक्ष में स्थापित कर चुका है। इनमें इस साल 12 जनवरी को एक साल 28 उपग्रहों का प्रक्षेपण पीएसएलवी सी42 मिशन के तहत किया गया था।