Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Counting of votes Karnataka by-election begins - Sabguru News
होम Karnataka Bengaluru कर्नाटक उपचुनाव मतगणना : आज तय होगा येदियुरप्पा सरकार का फैसला

कर्नाटक उपचुनाव मतगणना : आज तय होगा येदियुरप्पा सरकार का फैसला

0
कर्नाटक उपचुनाव मतगणना : आज तय होगा येदियुरप्पा सरकार का फैसला
Counting of votes Karnataka by-election begins
Counting of votes Karnataka by-election begins
Counting of votes Karnataka by-election begins

बेंगलुरु। कर्नाटक की 15 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों पर हुए उपचुनाव के लिए सोमवार सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू हो गई और सुबह नौ बजे तक भारतीय जनता पार्टी (BJP) चार, कांग्रेस दो तथा जनता दल सेक्युलर (JDS) और निर्दलीय एक-एक सीट पर बढ़त बनाये हुए है।

राज्य की 15 सीटों पर हुए उपचुनाव में कुल 165 उम्मीदवार चुनावी मैदान में है जिनमें से 156 पुरुष और नौ महिलाएं शामिल हैं।

राज्य में कांग्रेस और जनता दल (सेक्यूलर) के 17 बागी विधायकों को अयोग्य ठहराये जाने के कारण विधानसभा की ये सीटें रिक्त हो गयी थीं। इन सीटों पर पांच दिसंबर को मतदान हुआ था।

निर्वाचन आयोग के अनुसार इन निवार्चन क्षेत्रों में 4185 मतदान केंद्रों पर करीब 66.25 प्रतिशत वोट पड़े। जिन क्षेत्रों में उपचुनाव हो रहे हैं उनमें अथानी, कागवाड़, गोकक, येल्लापुर, हीरेकेरुर, रानीबेन्नूर, विजयनगर, चिकबल्लापुर, के आर पुरम, यशवंतपुर, महालक्ष्मी लेआउट, शिवाजीनगर, होसकोटे, के आर पेट और हुनसुर शामिल हैं।

गौरतलब है कि इन बागी विधायकों के कारण जुलाई में राज्य में एच डी कुमारस्वामी के नेतृत्व वाली सरकार गिर गई थी और इसके बाद भारतीय जनता पार्टी सत्ता में आई थी। जिन सीटों पर मतदान हो रहे उनमें से 12 सीटें पहले कांग्रेस और जेडीएस के पास थी।