माल एवं सेवाकर (GST) में धोखाधड़ी करने वालों के खिलाफ सरकार ने बड़ा तलाशी अभियान चलाया। ऑपरेशन में 15 राज्यों में 336 जगहों पर 1200 अफसरों ने एक साथ छापेमारी कर 470 करोड़ रुपये के फर्जी इनपुट टैक्स क्रेडिट और इसके आधार पर 450 करोड़ के IGST रिफंड के दावों का भंडाफोड़ किया है। डीजीजीआई और डीआरआई द्वारा कि गई इस करवाई को अब तक कि सबसे बड़ी रेड कहा जा रहा है।
अधिकारियों ने बताया कि केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड (CIIC) की दो प्रमुख आसूचना एजेंसियों का सबसे बड़ा संयुक्त अभियान है। इन अभियान में दोनों एजेंसियों के 1,200 अधिकारी शामिल हुए हैं। इन सभी ने दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, तेलंगाना, पंजाब, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और छत्तीसगढ़ राज्यों में रेड मारी।
अफसरों को जानकारी मिली थी कि कुछ निर्यातक IGST के आधार पर निर्यात कर रहे हैं और बहुत कम आपूर्ति दिखाकर पूरा इनपुट टैक्स क्रेडिट भी ले रहे हैं। जांच में पता चला है कि इस धोखाधड़ी में शामिल निर्यातकों ने 3500 करोड़ रुपये के फर्जी इनवॉइस बनाकर इनपुट टैक्स क्रेडिट क्लेम किया था।