कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि देश पिछले पांच साल के दौरान ‘सुपर इमरजेंसी’ के साये में रहा।
बनर्जी ने वर्ष 1975 के आपातकाल के 44 वर्ष पूरे होने के मौके पर ट्वीट करके यह बात कही। उन्होंने कहा कि आज के दिन 1975 में देश में आपातकाल लगा था। पिछले पांच साल के दौरान देश सुपर इमरजेंसी की स्थिति में रहा है।
उन्होंने कहा कि हमें अपने इतिहास से सबक लेना चाहिए और लोकतांत्रिक संस्थाओं की रक्षा करने के लिए संघर्ष करना चाहिए।
उल्लेखनीय है कि लोकसभा चुनाव के घमासान के बीच मोदी और बनर्जी के बीच तकरार चरम पर पहुंच गई थी। चुनाव के बाद भी भारतीय जनता पार्टी और तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में झड़प की घटनाएं आए दिन सामने आ रही हैं।
गौरतलब है कि आज से 44 वर्ष पहले तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने 25 जून 1975 को देश में आपातकाल लागू करने की घोषणा की थी जो कि 21 मार्च 1977 तक रहा था।