कोटा। राजस्थान में कोटा के गुमानपुरा थाना क्षेत्र में छावनी फ्लाईओवर पर एक अनियंत्रित सरकारी एंबूलेंस की टक्कर से बाइक पर सवार दम्पती की मौत हो गई तथा दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस और प्रत्यक्षदर्शियों से मिली जानकारी के अनुसार इस सरकारी एंबूलेंस का ड्राइवर सुरेश नयापुरा की ओर से नशे की धुत हालत में एंबुलेंस को लेकर आरके पुरम स्थित यूआईटी के ऑडिटोरियम के लिए रवाना हुआ था। जब यह एंबूलेंस तेज गति से लहराती हुई। छावनी फ्लाईओवर के पहले को कोटड़ी में यातायात पुलिसकर्मी राजन को दिखाई दी तो अंदेशा होने पर उसने एंबुलेंस को रोकने की कोशिश की लेकिन एंबुलेंस चालक ने रुकने की जगह तेजी से यातायात पुलिसकर्मी की ओर ही एंबुलेंस को दौड़ाया लेकिन यातायात पुलिसकर्मी जैसे-तैसे बच गया।
बाद में तेज गति से जा रही एंबूलेंस छावनी फ्लाईओवर पर अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई और डिवाइडर को पार कर सामने से आ रहे मोटरसाइकिल सवार एक दंपती पवन और उसकी पत्नी मनभर तथा मां सुगना और 4 साल के पुत्र नन्नू को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मनभर फ्लाईओवर के 15 फीट नीचे जा गिरी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि शेष तीनों घायलों को कोटा के एमबीएस अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान पति पवन ने भी दम तोड़ दिया।