Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Court Rejects Centre's Classified Documents Stand On Rafale Papers - Sabguru News
होम Breaking राफेल मुद्दा दोबारा से सक्रिय | राहुल गाँधी की ख़ुशी का ठिकाना नहीं

राफेल मुद्दा दोबारा से सक्रिय | राहुल गाँधी की ख़ुशी का ठिकाना नहीं

0
राफेल मुद्दा दोबारा से सक्रिय | राहुल गाँधी की ख़ुशी का ठिकाना नहीं
rafale supreme court
rafale supreme court
rafale supreme court

सुप्रीम कोर्ट | राफेल मामला : राफेल को लेकर नया मामला सामने आया है सुप्रीम कोर्ट ने राफेल का मुद्दा दोबारा से सक्रिय कर दिया है जिसमें सुप्रीम कोर्ट ने कहा है जो दस्तावेज घूम चुके हैं उन्हें सबूत माना जाएगा। अब इसके बाद भाजपा पर कई दबाव आने वाले हैं।

वहीं राहुल गांधी इस बात से बेहद खुश हैं कि सुप्रीम कोर्ट ने यह फैसला सुनाया राहुल गांधी ने तो इतना कहा जो बात में पिछले कई महीनों से कह रहा हूं आखिर वह फैसला आ ही गया और अब इसको लेकर बीजेपी का अगला कदम क्या होता है क्या सबूत पेश कर पाते हैं या नहीं वह तो समय ही बताएगा।

इसके अलावा चौका देने वाली बात है की चुनाव के 1 दिन पहले ही सुप्रीम कोर्ट ने यह फैसला सुनाया अब इसका असर विपक्षी दलों पर क्या पड़ता है यह उनकी कार्यप्रणाली लेकिन इतना तो तय है किस्से राहुल गांधी बेहद खुश हैं और उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फिर से कहा कि चौकीदार चोर है।

इस तरह के बयान बाजी करके राहुल गांधी बीजेपी से ध्यान हटाकर कांग्रेस पर ले जाने का अनोखा प्रयास करते हुए नजर आ रहे हैं उधर बीजेपी के नेता ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने जो भी फैसला दिया है उसको लेकर हम लोग भी सक्रिय हैं और उम्मीद करते हैं ना तो भाजपा पर अभी तक किसी प्रकार का दाग लगा है और ना ही लगने देंगे क्योंकि भाजपा ने कभी भी किसी प्रकार का घोटाला नहीं किया।

राहुल गांधी ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद मीडिया को कहा जो बात में कई महीनों से कह रहा हूं आखिर उसका सच सामने आ ही गया राहुल गांधी ने कहां चौकीदार चोर है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एयरफोर्स का पैसा अनिल अंबानी को दे दिया जो कि लगभग 30 हजार करोड रुपए का है।

इसके अलावा राहुल गांधी ने यह भी कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने आखिर मान ही लिया किरा फिल्में भाजपा ने घोटाला किया है लेकिन अगर सुप्रीम कोर्ट का फैसला देखा जाए तो पता चलता है कि सुप्रीम कोर्ट ने केवल यह कहा है कि घूमे हुए दस्तावेजों को सबूत माना जाएगा लेकिन कहीं भी सुप्रीम कोर्ट ने यह नहीं कहा कि बीजेपी राफेल के मामले में गुनहगार साबित हुई है क्योंकि अभी कई प्रकार की कोर्ट की कार्यवाही बाकी है और पक्ष विपक्ष के इस तरह की बात करने से लोगों में केवल भ्रान्ति फैला रहे हैं।