लखनऊ। उत्तर प्रदेश कैडर के भारतीय पुलिस सेवा के वरिष्ठ अधिकारी अमिताभ ठाकुर को कथित तौर पर धमकी देने के मामले में पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के खिलाफ मुकदमा चलेगा।
लखनऊ के मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी एपी सिंह ने इस मामले में दाखिल पुलिस की फाइनल रिपोर्ट सोमवार को खारिज कर दी।
कथित तौर पर धमकी देने का यह मामला 10 जुलाई 2015 का है। अमिताभ ठाकुर ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि मुलायम सिंह ने मोबाइल पर कॉल करके उन्हें धमकी दी। इस मामले में मुलायम सिंह ने काफी हीला-हवाली के बाद पुलिस को दिए बयान में माना था कि कॉल रिकॉर्डिंग में आवाज उनकी ही है। पुलिस ने इस पर अदालत में फाइनल रिपोर्ट लगा दी थी।
अमिताभ ठाकुर ने फाइनल रिपोर्ट काे ये कहते हुए विरोध किया था कि पूर्व मुख्यमंत्री और उनके बीच जो बात हुई उसे लेकर कोई मतभेद नहीं है। बातचीत से साफ है कि मुलायम सिंह उनके कामकाज से गहरी असहमति रखते थे।
अमिताभ ठाकुर ने अदालत में दलील दी थी कि विवेचना करने वाले पुलिस अधिकारी ने मुलायम सिंह के सामाजिक और राजनीतिक रसूख को देखते हुए उन्हें लाभ पहुंचाने की खातिर फाइनल रिपोर्ट लगाई है।
अमिताभ की दलील पर सीजेएम एपी सिंह ने फाइनल रिपोर्ट को खारिज करते हुए कहा कि अमिताभ ठाकुर अपने बयान पर कायम हैं और उन्होंने सबूत दिए हैं। मुलायम ने भी मान लिया है कि आवाज उनकी है। ऐसे में पुलिस की फाइनल रिपोर्ट खारिज करने योग्य है।