अजमेर। कोरोना महामारी की दूसरी लहर से उपजी स्थितियों के चलते संक्रमण से बचाव के लिए रोगप्रतिरोधक क्षमता बढाने वाला काढा वितरण करना शुरू कर दिया है।
यूनानी जिला कार्डिनेटर एवं जेएलएन अस्पताल अजमेर के वरिष्ठ यूनानी चिकित्सा अधिकारी डॉ मोहम्मद रोशन ने बताया कि आयुर्वेद एवं भारतीय चिकित्सा विभाग व निदेशालय यूनानी चिकित्सा विभाग ने कोरोना आपदा को लेकर समस्त चिकित्सा कार्मिकों के अवकाश पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबन्ध लगाकर मुख्यालय पर उपस्थित सुनिश्चित करने के आदेश जारी किए हैं।
इसके साथ ही राज्य में कोविड-19 के सक्रंमण के प्रकोप से बचाव, रोकथाम एवं प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए आयुष मंञालय-भारत सरकार द्धारा जारी गाइडलाइंस के अनुसार समस्त राजकीय यूनानी चिकित्सालयों/ औषधालयों में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए आमजन को यूनानी जोशांदा (काढ़ा) वितरित कर दैनिक रिपोर्ट जिला कॉर्डिनेटर के द्धारा विभाग को भेजने के निर्देश दिए हैं।
इसके अतिरिक्त कलक्टर की अध्यक्षता में गठित जिला स्वास्थ समिति के निर्देशानुसार जिन क्षेञों में बीमारियों की अधिकता/ फैलाव अधिक है वहां पर विशेष तौर पर यूनानी चिकित्सा कैम्प आयोजित करने, स्थानीय समाचार पञों, एफएम, स्थानीय टीवी चैनलों आदि पर रोगों के बचाव-रोकथाम व घरेलू चिकित्सा-पथ्य की वैज्ञानिक जानकारियों का अधिकाधिक प्रचार-प्रसार कियए जाने के दिशा- निर्देश जारी किए हैं।