अजमेर। कोविड-19 महामारी नियंञण में सहयोग के लिए जिला मुख्यालय पर आयुष चिकित्सा परामर्श हेल्पलाईन सेवा शुरू की गई है।
आयुर्वेद विभाग उप निदेशक ने बताया कि आमजन इसमें आमजन आयुर्वेद, यूनानी व होम्योपैथिक चिकित्सा पद्धति से निर्धारित प्रतिरक्षण/रोग प्रतिरोधक क्षमता वर्धक एवं कोरोना के लक्षणों की रोकथाम के लिए औषधीय उपायों, आहार-विहार योग के संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
हेल्पलाईन के जरिए सुबह 8 से दोपहर 2 बजे तक डॉ हरिओम शर्मा (आयुर्वेद) दूरभाष नम्बर 9001613762, डॉ शमसुद्दीन (यूनानी) दूरभाष नम्बर 9929089007, डॉ आलोक कुमार वर्मा (हौम्योपैथी) दूरभाष नम्बर 9414272787 तथा दोपहर 2 से रात 8 बजे तक डॉ सरोज चौधरी (आयुर्वेद) दूरभाष नम्बर 9829691180, डॉ मोहम्मद रोशन (यूनानी) दूरभाष नम्बर 9352547335, डॉ अनूप कूलश्रेष्ठ (हौम्योपैथी) दूरभाष नम्बर 9414300422 से मरीज चिकित्सा परामर्श ले सकेंगे।
यूनानी जिला कार्डिनेटर एवं जेएलएन अस्पताल के वरिष्ठ यूनानी चिकित्सा अधिकारी डॉ मोहम्मद रोशन ने कहा कि राज्य सरकार की हेल्प डेस्क बनाने का उद्देश्य कोरोना से पीड़ित लोगों का सहयोग, उनको मानसिक तनाव से दूर करने का प्रयास करना, जागरूक और उचित सलाह देना है। इससे बड़ी संख्या में आमजन को कोरोना से संक्रमित होने से बचाया जा सकता है। हेल्पलाईन पर कोई भी मरीज या आमजन डयूटी समय से संबंधित चिकित्सक को फोन या उनके व्हाट्सएप दूरभाष नम्बर पर संपर्क कर आयुष चिकित्सा संबंधित परामर्श ले सकतें हैं।