Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
कोरोना संक्रमित मरीजों के स्वस्थ होने की दर में लगातार इजाफा - Sabguru News
होम Delhi कोरोना संक्रमित मरीजों के स्वस्थ होने की दर में लगातार इजाफा

कोरोना संक्रमित मरीजों के स्वस्थ होने की दर में लगातार इजाफा

0
कोरोना संक्रमित मरीजों के स्वस्थ होने की दर में लगातार इजाफा

नई दिल्ली। देश में लॉकडाउन से पहले कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ संक्रमण मामलों की मृत्यु दर 3.2 प्रतिशत थी जो पिछले हफ्ते घटकर 2.1 प्रतिशत रह गई है और संक्रमितों के दुगुना होने की दर 3.4 दिनों से बढ़कर 12.9 दिन हो गई है। इस दौरान एक सकारात्मक बात यह भी रही है कि मरीजों के ठीक होने की दर में लगातार इजाफा हो रहा है और यह दर 34.06 प्रतिशत हो चुकी है।

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ हर्षवर्धन की अध्यक्षता में शुक्रवार को निर्माण भवन में मंत्री समूह की 15वीं उच्च स्तरीय बैठक हुई जिसमें यह जानकारी दी गई। इस दौरान देश में कोरोना वायरस के मामलों और इससे निपटने की देश की तैयारियों पर विस्तृत विचार-विमर्श किया गया।

इसमें नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी, विदेश के मंत्री डॉ एस जयशंकर, गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, जहाजरानी और उर्वरक मामलों के राज्य मंत्री मनसुख लाल मांडविया, स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे और चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत भी मौजूद थे।

मंत्री समूह को विश्व और देश में कोरोना की मौजूदा स्थिति के बारे में एक विस्तृत प्रस्तुतीकरण दिया गया जिसमें बताया गया कि विश्व में कोरोना के 42,48,389 पाजिटिव मामले हैं और इससे 2,94,046 लोगों की मौत हुई है तथा विश्व स्तर पर मृत्यु दर 6.92 प्रतिशत है।

भारत में कोरोना पाजिटिव मामले 81,970 हैं और अब तक 2,649 लोगों की कोरोना वायरस के संक्रमण से मौत हो चुकी है। देश में अभी तक 27,920 लोग कोरोना वायरस से मुक्त हो चुके हैं और रिकवरी दर बढ़कर 34.06 प्रतिशत हो गई है।

यह भी पढें
प्रवासी मजदूरों की मौत के मामले में हस्तक्षेप से सुप्रीम कोर्ट का इन्कार
निष्ठावान कांग्रेस कार्यकर्ताओं को शासन प्रशासन में मिलेगा स्थान : अविनाश पाण्डेय
भूपेंद्र चूड़ासमा के निर्वाचन रद्द करने के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट की रोक
अब नेपाल ने की भारत की राह में रोड़ा अटकाने की कोशिश
वैदिक मंत्रोच्चार के साथ खुले भगवान बदरीनाथ के कपाट
लॉकडाउन के बाद भी केंद्रीय कर्मचारी करेंगे घर से काम