मुंबई। महाराष्ट्र में मंगलवार रात कोरोना संक्रमण के 60 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1078 हो गई है और इससे मरने वालों की संख्या 64 हो गई है। आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
सूत्रों ने बताया कि मुंबई में सबसे अधिक 44 मामले सामने आए हैं और यहां कुल संक्रमितों की संख्या 686 है तथा मृतकों का आंकड़ा 40 हो गया है।
बुधवार को पुणे में कोरोना के नौ नए मामले सामने आए और यहां कोरोना संक्रमितों की संख्या 137 से बढ़कर 146 हो गई तथा अभी तक चार मरीजों की मौत हो गई है।
मंगलवार को जो नए मामले सामने आए थे उनमें से 23 तबलीगी जमात से जुड़े थे और इनमें लातूर में आठ, बुलढाना से छह, पुणे से चार, अहमदनगर से दो, तथा हिंगोली, जलगांव और वाशिम से एक एक मामला है।