Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
राजस्थान में 47 नए पोजिटिव मिले, संक्रमितों का आंकडा 390 - Sabguru News
होम Breaking राजस्थान में 47 नए पोजिटिव मिले, संक्रमितों का आंकडा 390

राजस्थान में 47 नए पोजिटिव मिले, संक्रमितों का आंकडा 390

0
राजस्थान में 47 नए पोजिटिव मिले, संक्रमितों का आंकडा 390

जयपुर। राजस्थान में आज कोरोना पोजिटिव के 47 नए मामले आने के साथ ही पोजिटिव का आंकड़ा बढ़कर 390 पर पहुंच गया। आधिकारिक जानकारी के अनुसार जयपुर में सुबह नौ मामले आए, शाम को दूसरी रिपोर्ट में 11 पोजिटिव और मिले। इनमें दो पुरुष रामगंज और खोनागौरियन थाना क्षेत्र के हैं जबकि नौ कर्नाटक से आए लोग हैं।

कोटा में आज पांच और पोजिटिव पाए गए। ये सभी पांच अप्रेल को कोरोना से मरे पोजिटिव के अत्यंत नजदीकी हैं। झुंझुनूं में भी 25 वर्षीय युवक पाेजिटिव पाया गया है जो एक दिल्ली से आए पोजिटिव के सम्पर्क में आया था। एक करौली में भी पोजिटिव मिला है।

सूत्रों ने बताया कि एक 75 वर्षीय वृद्ध को जयपुर के एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। झालावाड़ में भी आज दो पोजिटिव पाए गए जो इंदौर से आए थे। झुंझुनूं में भी सुबह एक पोजिटिव मिला शाम को दूसरी रिपोर्ट में सात और पोजिटिव पाए गए।

चिकित्सा विभाग के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि अब तक अजमेर में पांच, अलवर में पांच, बांसवाड़ा में 10, भरतपुर में आठ, भीलवाड़ा में 27, बीकानेर में 20, चूरु में 11, दौसा में छह, धौलपुर में एक, डूंगरपुर में पांच, जयपुर में 129, जैसलमेर के पोकरण में 14, झुंझुनूं में 31, जोधपुर में 31, करौली में दो, पाली में दो, सीकर में एक, टोंक में 20, उदयपुर में चार, प्रतापगढ़ में दो, नागौर में एक और कोटा में 15 और झालावाड़ में दो कोरोना पोजिटिव पाए गए हैं।

सूत्रों ने बताया कि अब तक 17 हजार 726 सैम्पल की जांच की गई जिनमें 390 पोजिटिव और 16 हजार 487 निगेटिव पाए गए हैं जबकि 856 की रिपोर्ट आनी हैं। उधर, जयपुर के रामगंज क्षेत्र में सघन सर्वे अभियान शुरु किया गया है। 266 दलों ने अब तक 22 हजार 22 घरों में एक लाख 16 हजार 773 लोगों की जांच की। इनमें 83 बीमार पाए गए। यहां कुल 576 सैम्पल लिए गए।

परिवार में 27 सदस्य, अब तक 12 लोगों की पॉजिटिव रिपोर्ट

राजस्थान के बीकानेर में जिस महिला की मृत्यु के बाद कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई थी उसके परिवार के सदस्यों की संख्या 27 बताई जा रही है जिनकी जांच की जा रही है।

सूत्रों ने बताया कि बुधवार तक आयी कोरोना की रिपोर्ट में से 12 लोगों की तो पॉजिटिव रिपोर्ट आ चुकी है, उनमें चार अवयस्क हैं। उधर इंटेलीजेंस और स्वास्थ्य विभाग भी पूर्ण रूप से चौकन्ना हो गया है।

बताया जाता है कि तबलीगी जमात के जो दो लोग बीकानेर आए थे, वे यहां पचास से अधिक घरों में दावत के लिए गए। उन घरों की सूची भी तैयार कराई जा रही है। सीएमएचओ डॉ बी एल मीणा ने बताया कि स्क्रीनिंग का काम युद्ध स्तर पर शुरू हो चुका है।

बीकानेर में डीसीआर मशीन भी पहुंच चुकी है, लेकिन जब तक रैपिड टेस्ट की प्रक्रिया शुरू नहीं की जाती स्थिति बिगड़ने से नहीं रोका जा सकता। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपसभापति हारुन राठौड़ का कहना है कि लोहारों की मस्जिद क्षेत्र में पूरी तरह से सन्नाटा है। सभी डरे हुए हैं, लेकिन अब जरूरत इस बात की है कि जिला प्रशासन को जांच की गति बढ़ानी चाहिए।