अजमेर। राजस्थान में अजमेर संभाग के सबसे बड़े जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय में कोरोना मरीजों के दबाव को देखते हुए जिला प्रशासन के निर्देश पर अस्पताल प्रबंधन ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था का कदम उठाते हुए मुख्य प्रवेश द्वार को छोड़कर शेष सभी द्वार बंद कर दिए हैं।
अजमेर कलेक्टर व अस्पताल प्रबंधन ने परस्पर सलाह के बाद उक्त निर्णय लेते हुए यह व्यवस्था दी है कि अब संभाग के चारों जिलों अजमेर, भीलवाड़ा, नागौर, टोंक से अतिगंभीर रैफर मरीजों को ही यहां भर्ती किया जाएगा।
शेष को शहर के अन्य अस्पतालों यथा सेटेलाइट अस्पताल, पंचशील अस्पताल अथवा निजी अस्पतालों क्षेत्रपाल एवं मित्तल अस्पतालों भेजा जाएगा ताकि जेएलएन पर अनावश्यक मरीजों का दबाव न बढ़े। हालांकि अस्पताल में अब भी करीब 200 बेड खाली हैं, लेकिन यहां संसाधन पूरे नहीं होने और ऑक्सीजन एवं वेंटिलेटर के पर्याप्त न होने के चलते भर्ती करने का जोखिम नहीं उठाया जा रहा है।
उधर, व्यवसायी एवं कांग्रेस नेता रिजु झुनझुनवाला ने जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में साठ बेड के कोविड केयर वार्ड स्थापना की घोषणा की है। जल्दी ही यहां फोवलर बेड युक्त साठ बिस्तरों का वार्ड संचालित होगा तो शहर की नवगठित राधे सोशल फाउंडेशन समिति ने ‘अजमेर ऑक्सीजन बैंक’ संचालित करने की घोषणा की है। इसमें भामाशाहों से मदद लेकर ऑक्सीजन जरूरतमंदों को उपलब्ध कराई जाएगी। इसके लिए बाकायदा बैंक में खाता भी खोला गया है।
दूसरी ओर अजमेर उत्तर से विधायक वासुदेव देवनानी ने बिगड़ी व्यवस्थाओं के बीच ऑक्सीजन बेड एवं ऑक्सीजन सप्लाई में बाधा को लेकर कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित से मुलाकात की और चंद्रवरदाई नगर चिकित्सालय को कोविड सेंटर घोषित किए जाने की मांग की। उन्होंने रेमेडिसिवर इंजेक्शन की कालाबाजारी पर अंकुश लगाने की मांग की।
अजमेर संभाग में 13 मौत, 1557 नए संक्रमित मिले
अजमेर संभाग में कोरोना के कहर ने आज चारों जिलों से 13 जिंदगियों को लील लिया जबकि संभाग में कुल 1557 नये संक्रमित मरीज दर्ज किए गए।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अजमेर जिले में 580 संक्रमित मरीज मिले तथा तीन की मौत हुई, भीलवाड़ा जिले में 555 नये संक्रमित सामने आए और चार की मौत हुई, नागौर जिले में 226 संक्रमित मरीज मिले जबकि दो की मौत हुई, टोंक जिले से 196 संक्रमित मरीज आए और चार की मौत हुई है।
अजमेर संभाग में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए संभाग के संभागीय आयुक्त और रेंज के पुलिस महानिरीक्षक ने सख्ती बरतने के निर्देश जारी किए है।