वाशिंगटन। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) का प्रकोप दुनिया में लगातार बढ़ता ही जा रहा है और इसके कारण अब तक मरने वाले लोगों की संख्या 10 लाख को पार कर गयी है।
अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी किए गए ताजा आंकड़ों के अनुसार कोरोना से विश्वभर में अब तक 3,32,73,720 लोग संक्रमित हुए हैं। वहीं 10,00,555 लोगों की इससे मौत हो चुकी है।
गौरतलब है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना वायरस (कोविड-19) को 11 मार्च को महामारी घोषित किया था।