दुबई। भारतीयों को लेकर संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) से एयर इंडिया एक्सप्रेस फ्लाइट गुरुवार को अपराह्न 1410 बजे केरल के कोझिकोड के लिए रवाना होगी।
दुबई में भारतीय वाणिज्य दूतावास के प्रेस राजदूत नीरज अग्रवाल ने गल्फ न्यूज को बताया कि फ्लाइट संख्या आईएक्स0344 गुरुवार को यहां से कोझिकोड के लिए रवाना होगी।
उन्होंने बताया कि जिन लोगों के पास इस फ्लाइट का कन्फर्म टिकट होगा उन्हें ही हवाईअड्डे पर जाना चाहिए। इन यात्रियों को विमान के उड़ान भरने से पांच घंटे पहले हवाई अड्डे पर पहुंचना होगा।
उल्लेखनीय है कि एयरलाइन ने पहले ही टिकट जारी करना शुरू कर दिया है। इस फ्लाइट से 170 यात्री जा पाएंगे।
उन्होंने बताया कि भारतीय वाणिज्य दूतावास ने यात्रियोें से अपील की है कि वह हवाईअड्डे पर भीड़ न लगाएं और सोशल डिस्टेंशिंग का पालन करें। इसके अलावा अधिकारियों को एहतियाती दिशा-निर्देशों को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।
गौरतलब है कि दूतावास ने भारतीय समुदाय के लोगों को सावधान किया था कि वे ऐसे धोखेबाजों के जाल में न फंसे जो कोरोना महामारी के दौर में उन्हें स्वदेश भेजने नाम पर ठगने की कोशिश कर रहे हैं।
यह भी पढें
अजमेर : लाॅकडाउन में रक्तदान कर जीवनदाता ग्रुप बांटी खुशी
अजमेर में अवैध बीयर के दो कार्टून ले जाती युवती अरेस्ट
चित्तौडगढ : अवैध संबंधों में बाधा बने भाई की हत्या, पत्नी व भाई अरेस्ट
राजस्थान में कोरोना संक्रमित की संख्या 3344 पहुंची, तीन की मौत
जोधपुर में कोरोना के बढ़ते मामलों पर सांसद शेखावत ने सीएम पर साधा निशाना
कांग्रेस सरकार के तुगलकी फरमानों से जनता चिंतित : सिरोही भाजपा
निम्बाहेड़ा में नौ कोरोना संक्रमित हुए निगेटिव, भदेसर में मिला नया मरीज
अजमेर का अग्रवाल समाज कर रहा गौशवंश और पशु पक्षियों की सेवा
टोंक के मालपुरा में दो समुदायों के बीच पत्थरबाजी, छह व्यक्ति घायल