सीतापुर। कोरोना संक्रमण की चपेट में आए समाजवादी पार्टी सांसद मोहम्मद आजम खान को रविवार शाम सीतापुर से लखनऊ स्थित मेंदाता अस्पताल के लिए रवाना किया गया है।
सीतापुर जिला जेल में निरूद्ध खान और उनके पुत्र अब्दुल्ला आजम पिछली 29 अप्रैल को कोरोना संक्रमित पाए गए थे जिसके बाद उनको अलग-अलग बैरकों में क्वारंटीन कर इलाज किया जा रहा था।
शनिवार को सपा नेता की तबीयत बिगड़ गई थी जिससे चिंतित जेल प्रशासन ने पिता पुत्र को इलाज के लिए लखनऊ भेजे जाने की अनुमति जिला प्रशासन से मांगी थी।
जेल सूत्रों के मुताबिक खान जेल से बाहर नहीं जाने की जिद पर अड़े हुए थे मगर अधिकारियों और डाक्टरों के समझाने पर उन्हें आज शाम कड़ी सुरक्षा के बीच लखनऊ के लिए रवाना कर दिया गया।
गौरतलब है कि सपा सांसद और उनके पुत्र अब्दुल्ला आजम सीतापुर जिला जेल में पिछले साल 27 फरवरी से निरूद्ध है। 29 अप्रैल को नियमित स्वास्थ्य जांच में खान और अब्दुल्ला आजम कोरोना संक्रमित पाए गए थे। बाद में दोनो के नमूने आरटीपीसीआर जांच को भेजे गए जिसकी एक मई को आई रिपोर्ट में भी कोरोना की पुष्टि हो गई।
यह भी पढें
sabguru.com/18-22/ सबगुरु अजमेर हिन्दी न्यूज
Sabguru News in English अंग्रेजी न्यूज
सबगुरु फेसबुक पेज लाइक करें, हर पल रहें अपडेट
YouTube सबगुरु न्यूज चैनल के लिए यहां क्लीक करें
Sabguru बॉलीवुड न्यूज
Sabguru अजब गजब न्यूज
Sabguru स्पोर्टस न्यूज