भरतपुर। राजस्थान के पर्यटन एवं देवस्थान मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने कहा है कि कोविड-19 संक्रमण से उत्पन्न परिस्थिति में प्रदेश में पर्यटन उद्योग को पुनः पटरी पर लाने के लिए पर्यटन विभाग घरेलू पर्यटकों पर फोकस कर रहा है।
सिंह ने कहा कि इसके लिए पर्यटन विशेषज्ञों, होटल संचालकों एवं टूर ट्रैवल्स ऐजेन्सी संचालकों सहित सभी हितधारकों से चर्चा कर घरेलू पर्यटकों को आकर्षित करने की योजना बनाई जा रही है।
मीडिया के साथ बातचीत करते पर्यटन मंत्री ने बताया कि अब तक विदेशी पर्यटकों की विशेष पसंद रही पैलेस आन व्हील्स शाही रेलगाड़ी का किराया कम करने अथवा छूट देने पर भी विचार किया जा रहा है ताकि आगामी समय में स्थानीय पर्यटकों को लुभाकर पर्यटन उद्योग को गति दी जा सके।