जयपुर। राजस्थान में कोरोना पोजिटिव के आज आठ नए मामले सामने आने के बाद संख्या बढ़कर 274 हो गई है।चिकित्सा विभाग से प्राप्त आधिकारिक जानकारी के अनुसार सुबह डूंगरपुर में एक पोजिटिव के परिवार का 11 वर्षीय बालक और एक गुजरात के गोधरा से लौटे 22 वर्षीय युवक की रिपोर्ट पोजिटिव आई है। उधर, झुंझुनू में 18 से 65 वर्ष तक उम्र के पांच और लोग पोजिटिव पाए गए हैं।
कोटा में एक 60 वर्षीय व्यक्ति की पूर्वान्ह करीब 11 बजे मौत हो गई। उसे कल दोपहर में न्यूमोनिया, बुखार होने पर भर्ती कराया गया था। उसकी कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है, लेकिन उसके इलाके में कुछ तबलीगी जमात के लोग चिन्हित किए गए थे। हालांकि जांच में वे सभी निगेटिव पाए गए थे। उनके परिजनों ने बताया है कि उन जमातियों से उनका किसी तरह सम्पर्क नहीं हुआ है।
विभागीय सू्त्रों ने बताया कि अब तक अजमेर में, पांच, अलवर में पांच, बांसवाड़ा में दो, भीलवाड़ा, बीकानेर में 10, चूरु में 10, दौसा में तीन, धौलपुर में एक, डूंगरपुर में पांच, जयपुर में 92, जैसलमेर के पोकरण में एक, झुंझुनूं में 23, जोधपुर में 20, करौली में एक, पाली में दो, सीकर में एक, टोंक में 18, उदयपुर में चार, नागौर में एक और कोटा में एक कोरोना पोजिटिव हैं।
सूत्रों ने बताया कि इनमें 22 ईरान से लाए गए नागरिक, दो इटैलियन और 239 राज्य के हैं। अब तक 36 संक्रमित स्वस्थ होकर कोराेनामुक्त हो चुके हैं। इनमें 25 को छुट्टी देकर घर भेजा जा चुका है।