चित्तौड़गढ़। राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले में गुरूवार को कोरोना संक्रमित एक वृद्ध की मौत हो जाने के बाद यहां कोरोना से मरने वालों की संख्या अब पांच हो गई है।
अतिरिक्त कलेक्टर मुकेश कलाल ने बताया कि जिले के मंगलवाड़ क्षेत्र का निवासी एक वृद्ध जो इस माह की शुरूआत में महाराष्ट्र से अपने परिवार सहित यहां आया था के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद उसका उदयपुर में उपचार किया जा रहा था जिसकी आज सुबह मौत हो गई।
उक्त वृद्ध को महाराष्ट्र से आने के बाद बीमारी के चलते उपचार के लिए उदयपुर के एक निजि अस्पताल ले जाया गया था जहां पर छह जून को आई उसकी सेम्पल रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव आ गई और उसे उदयपुर के राजकीय चिकित्सालय में रैफर कर दिया गया था।
जिले में कोरोना से मरने वालों की संख्या अब पांच हो गई है जबकि कुल मरीजों की संख्या 199 है और इनमें से 22 मरीजों का उपचार किया जा रहा है एवं शेष को उपचार के बाद ठीक होने पर घर भेज दिया गया है।