अजमेर। राजस्थान के अजमेर में आज वैवाहिक कार्यों से जुड़े व्यवसायियों ने संयुक्त बैनर तले कोरोना अनलॉक-3 में दी गई छूट को अपर्याप्त बताते हुए मुख्यमंत्री के नाम का अपनी मांग का ज्ञापन कलेक्टर को देकर कम से कम 300 लोगों के अनुमति दिए जाने की मांग की।
अजमेर टेन्ट डीलर्स एसोसिएशन के बैनर तले वैवाहिक कार्य से जुड़े सभी तरह के व्यवसायी एवं इवेंट आर्गेनाइजर ने बड़ी संख्या में जिलाधीशालय पहुंच कर सरकार की सीमित संख्या का विरोध दर्ज कराते हुए छूट की मांग की।
महासचिव अशोक बुंदेल ने मीडिया को बताया कि हम लोग पिछले दो साल से परेशान है और अब जब सरकार ने लगभग सभी व्यवस्था खोल दी है, तब भी वैवाहिक कार्यों पर बिना सोचे समझे सरकार ने अंकुश लगा दिया जो कि हमारे साथ अन्याय है।
प्रवक्ता वरणदीपसिंह ने कहा कि विवाह के मांगलिक कार्य से अनेकों व्यवसाय जुड़े है, यहां तक की दिहाड़ी मजदूर भी इस पर निर्भर है। इतना ही नहीं, न केवल अजमेर बल्कि पूरे प्रदेश के पांच लाख से ज्यादा लोग इसके माध्यम से रोजगार अर्जित करते हैं लेकिन सरकार ने किसी की ओर ध्यान न देकर केवल 10 बैंड बाजा को अनुमति दी है।
संयुक्त महासंघ ने मांग की है कि सरकार हमारी ओर अविलंब ध्यान देकर राहत प्रदान करें क्यों कि हम लोग भी कर्ज में डूब चुके है। सरकार ने अब भी नहीं सुनी तो तो 15 जुलाई से प्रदेश व्यापी आन्दोलन चलाया जाएगा।