Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
स्वदेशी किट ‘चित्रा मैग्ना’ से होगी कोरोना वायरस की ज्यादा सटीक जांच - Sabguru News
होम Delhi स्वदेशी किट ‘चित्रा मैग्ना’ से होगी कोरोना वायरस की ज्यादा सटीक जांच

स्वदेशी किट ‘चित्रा मैग्ना’ से होगी कोरोना वायरस की ज्यादा सटीक जांच

0
स्वदेशी किट ‘चित्रा मैग्ना’ से होगी कोरोना वायरस की ज्यादा सटीक जांच
2.79 lakh deaths and 40.38 lakh infected with corona in world

नई दिल्ली। कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ से लड़ाई की दिशा में एक और क्रांतिकारी आविष्कार करते हुए स्वदेशी वैज्ञानिकों ने ऐसा किट तैयार किया है जो मरीजों से लिए गए नमूनों की जांच को और सटीक बनाएगा।

इस किट में अतिसूक्ष्म चुम्बकीय कणों (मैगनेटक नैनो पार्टिकल्स) का इस्तेमाल कर मरीज के गले और नाक से एकत्र किए गए नमूनों के प्रयोगशाला तक पहुंचने के दौरान वायरस के आरएनए को होने वाले नुकसान की आशंका को समाप्त कर दिया गया है। इस किट से जहां जांच के नतीजे और बेहतर आएंगे, वहीं इस किट के लिए आयात पर निर्भरता भी समाप्त हो जाएगी।

इस किट को ‘चित्रा मैग्ना’ नाम दिया गया है। इसे चित्रा तिरुनाल चिकित्सा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संस्थान के डॉ. अनूप टेक्कूविट्टिल की टीम ने तैयार किया है। इसकी प्रौद्योगिकी केरल की स्थानीय कंपनी अगप्पे डायग्नोस्टिक्स को हस्तांतरित की गई है। संस्थान ने इस प्रौद्योगिकी के पेटेंट के लिए भी आवेदन कर दिया है।

कोविड-19 की जांच के लिए मरीज के गले और नाक से नमूने लेकर उसे प्रयोगशाला में भेजने तक विशेष किट में रखा जाता है। ये किट वैज्ञानिक मानकों के अनुरूप होते हैं जिससे वायरस का आरएनए सुरक्षित रहे। आरएनए से प्रयोगशाला में डीएनए प्राप्त कर पुष्टि की जाती है।

वायरस का आनएनए ‘चित्रा मैग्ना’ में मौजूद सूक्ष्म चुम्बकीय कण से चिपक जाता है। जब यह नमूना चुम्बकीय क्षेत्र में रखा जाता है तो बेहद शुद्ध और काफी मात्रा में आरएनए प्राप्त होता है। इस प्रकार जांच के नतीजे अधिक सटीक होते हैं।