अजमेर। कोरोना टीकाकरण अभियान के अंतर्गत बुधवार को अजमेर शहर में 18 स्वास्थ्य केन्द्रों पर टीकाकरण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. केके सोनी ने बताया कि अजमेर शहर में कोरोना टीकाकरण अभियान के अंतर्गत कोविशील्ड एवं कोवैक्सीन के टीके लगाए जा रहे हैं। बुधवार को 45 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों के लिए 8 केन्द्रों पर कोविशील्ड तथा 10 केन्द्रों पर कोवैक्सीन उपलब्ध करवाई गई है।
कोविशील्ड वैक्सीन की द्वितीय खुराक का टीकाकरण कराने के लिए प्रथम व द्वितीय खुराक में 84 दिन का अन्तराल आवश्यक है। इस अनुसार ही पात्र व्यक्तियों को कोविशील्ड वैक्सीन की दूसरी खुराक का टीका लगाया जाएगा। कोरोना का टीका लगाने के बाद भी मास्क अवश्य लगाएं और कोविड-19 से बचाव के सारे उपायों का पालन करें।
यह है वैक्सीनेशन सेन्टर
डॉ. सोनी ने बताया कि बुधवार को 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लिए शहर में शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चन्द्रवरदाई नगर, वैशाली नगर, कोटडा, कस्तूरबा, जेपी नगर मदार, अंदरकोट, श्रीनगर रोड तथा डिवीजनल रेलवे हॉस्पीटल सहित 8 केन्द्रों पर कोविशील्ड वैक्सीन उपलब्ध रहेगी।
इसी प्रकार 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लिए शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रामगंज, अजय नगर, डिग्गी बाजार, पंचशील, गुलाबबाडी, गड्डी मालियान, रामनगर, पुलिस लाईन डिस्पेंसरी तथा जेएलएन हॉस्पीटल सहित 9 स्वास्थ्य केन्द्रों पर कोवैक्सीन उपलब्ध रहेगी। रेलवे कर्मचारियों के लिए रेलवे स्टेशन डिस्पेंसरी पर एक टीकाकरण केन्द्र स्थापित किया गया है। यहां भी कोवैक्सीन की डोज लगाई जाएगी।
18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के टीकाकरण के लिए नई गाइडलाईन
कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए चलाए जा रहे कोरोना टीकाकरण अभियान में 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के लाभार्थियों के लिए गाइडलाइन निर्धारित की गई है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. केके सोनी ने बताया कि जिले में 18 से 44 वर्ष आयुवर्ग के लाभार्थियों के कोविड टीकाकरण के लिए निर्धारित शर्तों के अनुसार टीकाकरण किया जा सकेगा।
ऑनलाईन स्लॉट बुकिंग कराने पर भी टीकाकरण के लिए व्यक्ति अनुपस्थित रह जाता है। ऎसी स्थिति में टीकाकरण केन्द्र के लिए जारी वैक्सीन अनुपयोगी हो सकती है। इससे बचने के लिए इस वर्ग के अन्य उपस्थित लाभार्थियों का ऑन द स्पॉट पंजीयन कर वैक्सीन की डोज लगाई जा सकती है।
उन्होंने बताया कि किसी व्यक्ति के पास इंटरनेट सेवा, स्मार्ट फोन अथवा मोबाइल फोन नहीं होने की स्थिति में भी उसे टीकाकरण से वंचित नहीं रखा जाएगा। इन्हें पंजीकरण में सहायता उपलब्ध करवाई जाएगी।
इस प्रकार के व्यक्तियों के लिए ऑन द स्पॉट पंजीयन की सुविधा कोविन में लागू की गई है। वर्तमान में यह सुविधा केवल राजकीय टीकाकरण सत्र स्थलों पर ही लागू होगी। निजी टीकाकरण सत्र स्थलों को अपनी टीकाकरण समय सारणी ऑनलाइन पंजीकरण के लिए प्रदर्शित करनी होगी।
उन्होंने बताया कि ऑन द स्पॉट पंजीकरण कराने वाले व्यक्तियों के लिए आरक्षित टीकाकरण सत्र भी आयोजित किए जाएंगे। ऑनलाइन पंजीयन एवं ऑन द स्पॉट पंजीयन की सुविधाएं एक ही टीकाकरण सत्र स्थल पर उपलब्ध नहीं करवाई जाएगी। इस संबंध में एकान्तर दिवस के अनुसार कार्य योजना बनाने के प्रस्ताव पर विचार किया जा रहा है।
फ्रंटलाइन वर्कर्स के परिजनों का भी कार्यस्थल पर होगा वैक्सीनेशन
कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने जिले के सभी उपखण्ड अधिकारियों एवं इसीडेंट कमाण्डरों को 45 वर्ष से अधिक उम्र के शत-प्रतिशत व्यक्तियों को कोरोना वैक्सीन लगाने के निर्देश दिए हैं तथा 18 वर्ष से अधिक उम्र के फ्रन्टलाईन वकर्स के पारिवारिक सदस्यों के लिए कार्यस्थल पर वैक्सीनेशन कैम्प आयोजित कर वैक्सीनेशन करने की व्यवस्था करने को कहा है।