Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
एयर इंडिया के विमान में पति का शव लेकर स्वदेश रवाना हुई महिला - Sabguru News
होम Breaking एयर इंडिया के विमान में पति का शव लेकर स्वदेश रवाना हुई महिला

एयर इंडिया के विमान में पति का शव लेकर स्वदेश रवाना हुई महिला

0
एयर इंडिया के विमान में पति का शव लेकर स्वदेश रवाना हुई महिला

दुबई। संयुक्त अरब अमीरात में रहने वाले जिन भारतीयों को लेकर एयर इंडिया के दो विमान चेन्नई गए हैं उनमें एक महिला अपने पति का शव भी साथ लेकर गई है।

29 वर्षीय कोल्लम्मल अपने पति एल कुमार(35) का शव लेकर जब एयर इंडिया एक्सप्रेस उडान आईएक्स 540 में अन्य यात्रियों के साथ विमान में सवार हुई तो इस हृदयविदारक दृश्य से हवाई अड्डे पर मौजूद सभी यात्री भावुक हो गए। मृतक के शरीर को विमान के कारगो में रखकर लाया गया।

रास-अल-खैमाह स्थित राक सेरेमिक्स में वरिष्ठ गुणवत्ता नियंत्रक अधिकारी के पद पर कार्यरत कुमार का 13 अप्रैल को ड्यूटी के दौरान ही दिल का दौरा पडने से मृत्यु हो गई थी। कोल्लम्मल ने रोते हुए गल्फ न्यूज से कहा कि नाश्ता करने के बाद वह उस दिन सामान्य रुप से ड्यूटी पर गए, सुबह करीब 10 बजे परिसर के सुरक्षाकर्मी ने आकर बताया कि उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वह मुझे उन्हें देखने के लिए अपने साथ ले जाना चाहते थे, किंतु मुझे अनुमति नहीं मिली। शाम को मुझे पति के निधन की जानकारी दी गई है।

महिला ने बताया कि तीन साल पहले उसकी शादी हुई और दो साल पहले वह यहां आई थी। उसने कहा कि वह मेरे सब कुछ थे, बच्चे की तरह वह मेरी देखभाल करते थे। मैं इसलिए जीवित हूं कि उनका पार्थिव शरीर मुझे वापस घर ले जाना है।

अपने आंसुओं को रोकते और स्वयं को संभालते हुए बुरी तरह व्यथित कोल्लम्मल ने कहा कि मैंने कभी अकेले कहीं यात्रा नहीं की। वह मुझे अकेला छोड़ गए और यह मेरी पहली अकेली यात्रा है। किसी महिला को ऐसा दिन नहीं देखना पडे।

विमान में कोल्लम्मल के अलावा 200 वर्कर, 37 गर्भवती महिलाएं, कुछ बच्चे और 42 लोग जिन्हें कुछ स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतें थीं दोनों विमानों से चेन्नई गए हैं। दुबई स्थित भारतीय महावाणिज्यदूत ने बताया कि दोनों विमानों में कुल 360 यात्री थे।

यह भी पढें
चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा के निर्वाचन क्षेत्र केकडी में कोरोना पाॅजिटिव ने दी दस्तक
राजस्थान में 76 नए केस, कोरोना संक्रमितों की संख्या 3655 पहुंची
टोंक MP सुखबीर सिंह और MLA कन्हैय्या लाल सहित 16 के खिलाफ केस दर्ज
अजमेर : कोरोना पाॅजिटिव गर्भवती महिला की JLN अस्पताल में डिलेवरी
मुख्यमंत्री गहलोत के क्षेत्र में भी असफल, सरकार करे आत्मविश्लेषण : शेखावत
निम्बाहेड़ा में संक्रमित की संख्या बढकर 134, केंद्रीय दल ने किया दौरा
अमित शाह के स्वास्थ्य संबंधी फर्जी ट्विटर संदेश, सायबर पुलिस ने 4 को पकडा
केकडी में मनिहारी की दुकान में भीषण आग से लाखों का नुकसान
सिरोही : व्यापारी नेताओं की घोषणा, बाजार बन्दी के फरमान से लोग परेशान
गैंगरेप आरोपियों की मेडिकल जांच कराने पहुंची पुलिस की डाक्टरों से भिडंत
लगातार तीसरे दिन सामने आया पॉजिटिव केस, सिरोही में तीसरा केस डिटेक्ट
राजस्थान : पाकिस्तान की सीमा से टिड्डीयों का हमला तेज
रेलवे ट्रैक पर नहीं सोने के कारण बच गई चार श्रमिकों की जान