अजमेर। केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलात मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी 20 मई को अजमेर स्थित कायड़ विश्राम स्थली पर अस्थाई कोविड केयर सेंटर का दिल्ली से वर्चुअल शुभारंभ करेंगे। इस कार्यक्रम में राज्य के चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा भी जुड़ेंगे।
अजमेर में दरगाह कमेटी के सदर अमीन पठान ने सर्किट हाउस में आयोजित पत्रकार वार्ता में कहा कि दरगाह कमेटी की ओर से जिला प्रशासन को अस्थाई कोविड केयर सेंटर दिया जाएगा जिसे अजमेर जिला प्रशासन ही अपनी सुविधानुसार संचालित करेगा।
उक्त केयर सेंटर में पचास बेड की व्यवस्था रखी गई है और तीस ऑक्सीजन सिलेंडर व अन्य चिकित्सा उपकरण भी दरगाह कमेटी उपलब्ध कराएगी। उन्होंने बताया कि वर्चुअल कार्यक्रम गुरुवार 20 मई को दिन में 12:30 बजे आयोजित होगा।
पत्रकार वार्ता में मौजूद दरगाह नाजिम अशफाक हुसैन ने कहा कि कोरोना जैसे मुश्किल वक्त में दरगाह कमेटी पूरी तरह प्रशासन के साथ है। वर्चुअल कार्यक्रम में कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. केके सोनी भी उपस्थित रहेंगे।
उल्लेखनीय है कि कोरोना महामारी के चलते नकवी की प्रेरणा से ही देशभर के अनेक मदरसों अथवा अन्य सार्वजनिक स्थानों पर कोविड केयर सेंटर के लिए सरकार को जगह मुहैया कराने की लिखित प्रेरणा दी गई थी। उसी के तहत अजमेर दरगाह कमेटी भी अब कायड़ में स्थान और संसाधन उपलब्ध करा रहा है।
यह भी पढें
sabguru.com/18-22/ सबगुरु अजमेर हिन्दी न्यूज
Sabguru News in English अंग्रेजी न्यूज
सबगुरु फेसबुक पेज लाइक करें, हर पल रहें अपडेट
YouTube सबगुरु न्यूज चैनल के लिए यहां क्लीक करें
Sabguru बॉलीवुड न्यूज
Sabguru अजब गजब न्यूज
Sabguru स्पोर्टस न्यूज