अजमेर। राजस्थान में बढ़ते कोरोना संकट के चलते विभिन्न अस्पतालों में हो रही बेड की कमी को देखते हुए अजमेर के सांसद भागीरथ चौधरी ने रेलवे द्वारा तैयार आईसोलेशन कोच अविलंब मंगाए जाने की मांग की है।
चौधरी ने आज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर जनहित में उक्त मांग को उठाते हुए कहा है कि राज्य सरकार द्वारा रेल मंत्रालय मांग भेजने के बाद ही रेलवे कोच उपलब्ध कराता है।
उन्होंने कहा कि अजमेर में कोरोना पीड़ित संक्रमण के लिए रेलवे आईसोलेशन कोचों के एक हजार बेड अविलंब उपलब्ध कराए जाएं क्योंकि जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय में अजमेर, नागौर, भीलवाड़ा, टोंक क्षेत्रों के शहरी एवं ग्रामीण मरीजों की निरंतर आवाजाही हो रही है, लेकिन इस संभाग स्तरीय चिकित्सा संस्थान में संसाधनों की कमी हो रही है। इससे कोरोना संक्रमित परिवारजनों में भय एवं रोष व्याप्त है।
सांसद चौधरी ने मुख्यमंत्री गहलोत से आग्रह किया है कि वह आज ही केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल को पत्र लिखकर राज्य के जिला मुख्यालयों के साथ साथ अजमेर रेलवे स्टेशन की मांग आवश्यक रूप से भेज दें ताकि हॉस्पिटल में हो रही बेड की कमी के चलते संक्रमित मरीजों की स्थिति बिगड़ने से पहले ही उन्हें कोच में समुचित इलाज उपलब्ध हो सके।