नई दिल्ली। सरकार ने कोविड संकट के कारण आर्थिक कठिनाइयों का सामना कर रहे देश के करीब 80 करोड़ लोगों को दो माह तक निःशुल्क प्रति माह प्रति व्यक्ति पांच किलोग्राम अनाज देने का निर्णय किया है।
खाद्य एवं आपूर्ति मंत्रालय के अनुसार राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून के तहत आने वाले लोगों को मई और जून में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना की तर्ज पर निःशुल्क प्रति माह प्रति व्यक्ति पांच-पांच किलोग्राम अनाज दिया जाएगा। इस योजना के तहत अंत्योदय अन्न योजना और प्रायोरिटी हाउस होल्डर को पांच किलो चावल या गेहूं दिया जाएगा। यह अनाज मासिक कोटा के अतिरिक्त दिया जाएगा।
इस योजना के लिए केंद्र राज्यों को 26000 करोड़ रुपए का खाद्य सब्सिडी देगा। इस बीच खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना दो माह के लिए फिर से शुरू करने पर धन्यवाद दिया है। उन्होंने कहा कि यह गरीब कल्याण के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।