Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
भारतीयों को विदेश से लाने के लिए होगा 64 उड़ानों का परिचालन - Sabguru News
होम Breaking भारतीयों को विदेश से लाने के लिए होगा 64 उड़ानों का परिचालन

भारतीयों को विदेश से लाने के लिए होगा 64 उड़ानों का परिचालन

0
भारतीयों को विदेश से लाने के लिए होगा 64 उड़ानों का परिचालन

नई दिल्ली। विदेशों में फंसे भारतीयों को लाने के लिए सरकार 64 विशेष उड़ानों का परिचालन करेगी। सूत्रों ने बताया कि सरकार ने सात मई से एक सप्ताह तक कुल 64 उड़ानों के परिचालन की योजना बनाई है। इनमें अधिकतर उड़ानों का परिचालन सरकारी विमान सेवा कंपनी एयर इंडिया और उसकी इकाई एक्सप्रेस एयर करेगी।

खाड़ी देशों से इन विशेष उड़ानों की शुरुआत की जाएगी। सात और आठ मई को इन देशों से यात्रियों को लाया जाएगा। गृह मंत्रालय ने सोमवार को कहा था कि विदेशों में फंसे भारतीयों को स्वदेश लाने के लिए सरकार विशेष उड़ानों का परिचालन करेगी। यात्रियों की सूची संबंधित देशों में स्थित भारतीय दूतावास तैयार करेंगे। यात्रा का खर्च यात्रियों को स्वयं वहन करना होगा।

एक सप्ताह में 15 हजार भारतीय को स्वदेश लाया जायेगा

विदेशों में फंसे भारतीयों को लाने के लिए पहले चरण में 64 विशेष उड़ानों का परिचालन किया जायेगा जिनमें 12 देशों से 15,000 लोगों को वापस लाया जाएगा।

नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने आज एक वेबीनार में बताया कि 7 मई से 13 मई के बीच सरकारी विमान सेवा कंपनी एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस की 64 उड़ानों का परिचालन किया जाएगा। सऊदी अरब से 10 उड़ानें, अमरीका ब्रिटेन और मलेशिया से सात-सात उड़ानें, सऊदी अरब, सिंगापुर, फिलिपींस और कुवैत से पाँच-पाँच उड़ानें तथा कतर, बहरीन और ओमान से दो-दो उड़ानें भारतीय नागरिकों को देश के विभिन्न राज्यों में पहुंचाएंगी।

सबसे ज्यादा 15 उड़ानें केरल आएंगी जिनमें सात देशों से लोगों को लाया जाएगा। तमिलनाडु और दिल्ली-एनसीआर लोगों को लेकर 11-11 उड़ानें आएंगी। दोनों राज्यों में नौ-नौ देेशों से यात्रियों को लाया जाएंगा।

पुरी ने बताया कि इन उड़ानों का किराया और स्वदेश वापसी के बाद 14 दिन के क्वारंटीन का खर्च स्वयं यात्रियों को वहन करना होगा। यात्रियों को लाते समय पूरी यात्रा के दौरान और विमान के अंदर भी स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी सभी दिशा-निर्देशों का पालन किया जाएगा।

पुरी ने बताया कि जब यह प्रस्ताव किया गया तो आरंभ में ही करीब एक लाख 19 हजार लोगों ने वापस आने की इच्छा दिखाई थी और अभी उनकी संख्या दो लाख से भी अधिक हो गई होगी। ऐसे में उन लोगों को प्राथमिकता के आधार पर लाया जा रहा है जो अधिक संकट में हैं, मसलन जिनका वीजा समाप्त हो गया है या जिन्हें स्थानीय सरकारों ने वापस जाने के लिए कह दिया है।

यात्रियों की संख्या को देखते हुए आगे भी इस तरह के विशेष विमानों के परिचालन की जरूरत पड़ सकती है। भविष्य में इस काम के लिए निजी विमान सेवा कंपनियों की भी मदद लेनी पड़ सकती है।

उन्होंने बताया कि अमरीका से आने वाले यात्रियों को तकरीबन एक लाख रुपए, ब्रिटेन से आने वालों को लगभग 50 हजार रुपए, सिंगापुर से आने वालों को करीब 20 हजार रुपए और बांग्लादेश से आने वालों को 12 हजार रुपए किराया देना होगा।

सिर्फ उन्हीं यात्रियों को इन विशेष उड़ानों में सवार होने की अनुमति होगी जिनमें कोविड-19 के लक्षण नहीं होंगे। यहां हवाई अड्डों पर उतरने के बाद यात्रियों की स्क्रीनिंग की जाएगी और उसके बाद उन्हीं 14 दिन के लिए अनिवार्य क्वारंटीन में भेजा जाएगा।

पुरी ने स्पष्ट किया कि वे सिर्फ नागरिक उड्डयन मंत्रालय के संयोजन में निकाले जाने वाले भारतीयों के बारे में बता रहे हैं और वायुसेना या नौसेना द्वारा यदि किसी देश से लोगों को लाने की योजना है तो उसके बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है।

उल्लेखनीय है कि गृह मंत्रालय ने विदेशों में फंसे भारतीयों को स्वदेश लाने की योजना के बारे में सोमवार को घोषणा की थी तथा बताया था कि इसके बारे में नागरिक उड्डयन मंत्रालय और विदेश मंत्रालय विस्तृत विवरण साझा करेंगे। उसने बताया था कि अभी सिर्फ उन्हें यात्रियों को लाया जाएगा जिनमें कोविड-19 के लक्षण नहीं हैं और जो अपने खर्च पर आना चाहते हैं।

एक प्रश्न के उत्तर में पुरी ने कहा कि अभी चार्टर विमानों से विदेश से आने के किसी भी आवेदन पर अभी विचार नहीं किया गया है, लेकिन भविष्य में उनके लिए मंजूरी दी जा सकती है।

नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने बताया कि अमरीका से 2,100, संयुक्त अरब अमीरात से दो हजार, मलेशिया और ब्रिटेन से 1,750-1,750, बंगलादेश से 1,400, फिलिपींस और सिंगापुर से 1,250-1,250, सऊदी अरब और कुवैत से एक-एक हजार, ओमान से 450 तथा कतर और बहरीन से 400-400 भारतीयों को वतन वापस लाया जाएगा।

केरल के लोगों को लेकर कुल 15 उड़ानें संयुक्त अरब अमीरात, कतर, सऊदी अरब, बहरीन, कुवैत, ओमान और मलेशिया से आएंगी। तमिलनाडु के लोगों को लेकर कुल 11 उड़ानें संयुक्त अरब अमीरात, मलेशिया, अमेरिका, कुवैत, सिंगापुर, ओमान, ब्रिटेन, बांग्लादेश और फिलिपींस से आएंगी।

दिल्ली-एनसीआर के लोगों को लेकर कुल 11 उड़ानें मलेशिया, बांग्लादेश, सऊदी अरब, सिंगापुर, फिलिपींस, संयुक्त अरब अमीरात, ब्रिटेन और अमरीका से आएंगी। महाराष्ट्र के लोगों को लेकर कुल सात उड़ानें ब्रिटेन, अमरीका, बांग्लादेश, फिलिपींस, सिंगापुर और मलेशिया से आएंगी।

तेलंगाना के लोगों को सात उड़ानों में अमरीका, ब्रिटेन, कुवैत, संयुक्त अरब अमीरात, फिलिपींस और मलेशिया से लाया जाएगा। पांच उड़ानों में गुजरात के लोगों को फिलिपींस, सिंगापुर, अमेरिका, ब्रिटेन और कुवैत से लाया जाएगा।

जम्मू-कश्मीर के लिए बांग्लादेश से तीन उड़ानों का परिचालन किया जाएगा। कर्नाटक के लिए अमरीका, ब्रिटेन और सिंगापुर से एक-एक उड़ानों का परिचालन होगा। एक उड़ान अमरीका से पंजाब के लोगों को लेकर आएगी। उत्तर प्रदेश के लोगों लेकर संयुक्त अरब अमीरात से एक उड़ान का परिचालन किया जाएगा।

यह भी पढें
अजमेर : शाम 7 से सुबह 7 बजे तक बाहर निकलने पर प्रतिबंध
राजस्थान में कोरोना संक्रमित की संख्या 3127 पहुंची, पांच की मौत
श्रीगंगानगर में नौकरी दिलवाने का झांसा देकर युवती के साथ रेप
चूरू में एनआरआई की पत्नी का पीहर में अपहरण कर गैंगरेप
अजमेर : केकडी में शराब से भरा ट्रक पलटा, चालक घायल
अजमेर : घर में घुसकर चोरी करने वाले दो युवक अरेस्ट
लॉकडाउन के कारण अजमेर में फंसे श्रमिक, पर्यटक और तीर्थयात्री कोलकाता पहुंचे
श्रीगंगानगर : नाबालिग भतीजी से रेप के आरोप में चाचा अरेस्ट
हनुमानगढ में युवक का शव मकान में बने कुंड में मिला
इंस्टाग्राम पर ‘ब्वॉयज लॉकर रुम’ ग्रुप बनाकर गंदी बात, युवक अरेस्ट
बॉल पर लगाने को लार की जगह लेने के लिए तैयार हो रहा है वैक्स