Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Covid19:Entry without adminstrative permission in brahmkumari shantivan premises is restricted - Sabguru News
होम Sirohi Aburoad कोविड प्रोटोकॉल उल्लंघन, ब्रह्मकुमारी के शांति वन में बिना अनुमति प्रवेश बन्द

कोविड प्रोटोकॉल उल्लंघन, ब्रह्मकुमारी के शांति वन में बिना अनुमति प्रवेश बन्द

0
कोविड प्रोटोकॉल उल्लंघन, ब्रह्मकुमारी के शांति वन में बिना अनुमति प्रवेश बन्द
आबूरोड की तलहटी स्थित ब्रह्मकुमारी संस्थान के शांति वन परिसर के मुख्य द्वार पर नोटिस चस्पा कर आवाजाही को नियंत्रित करने के लिए पहुंचे आबूरोड तहसीलदार।
आबूरोड की तलहटी स्थित ब्रह्मकुमारी संस्थान के शांति वन परिसर के मुख्य द्वार पर नोटिस चस्पा कर आवाजाही को नियंत्रित करने के लिए पहुंचे आबूरोड तहसीलदार।
आबूरोड की तलहटी स्थित ब्रह्मकुमारी संस्थान के शांति वन परिसर के मुख्य द्वार पर नोटिस चस्पा कर आवाजाही को नियंत्रित करने के लिए पहुंचे आबूरोड तहसीलदार।

सबगुरु न्यूज-सिरोही। ब्रह्मकुमारी संस्थान का आबूरोड तलहटी स्थित शांति वन में अब बिना प्रशासनिक अनुमति के न तो कोई बाहर आ सकेगा न कोई अंदर जा सकेगा। कोविड प्रोटोकॉल व धारा 144 के उल्लंघन के कारण संस्थान परिसर में प्रवेश और बाहर आने के लिए खुले रखे गए मुख्य द्वार को भी बंद करके पुलिसकर्मी तैनात कर दिया गया है।

माउंट आबू उपखण्ड अधिकारी डॉ रविन्द्र कुमार गोस्वामी में सबगुरु न्यूज को बताया कि सोशल मीडिया से शिकायत मिली कि कोविड 19 के संक्रमण फैलने की आशंका से राज्य में लागू कानूनों का ब्रह्मकुमारी संस्थान में उल्लंघन हो रहा है। वहां सोशल डिस्टनसिंग की पालना नहीं हो रही है, धारा 144 का भी उल्लंघन हो रहा है और मास्क का इस्तेमाल भी नहीं किया जा रहा है। इससे कोविड संक्रमण फैलने से रोकने के लिए बरती जा रही एहतियात की पालना नहीं हो रही।

उन्होंने बताया कि इसके लिए संस्थान को एहतियात बरतने को पहले ही कहा गया था। संस्थान के शेष प्रवेश द्वार आवागमन के लिए पहले ही सील किये गए थे। मुख्य द्वार से ही आवागमन करना था। निर्देशों के उल्लंघन की शिकायत मिलने पर शनिवार को मुख्य द्वार से भी वाहन और व्यक्तियों की आवाजाही बन्द करके वहां एक कांस्टेबल तैनात कर दिया गया है।

उन्होंने बताया कि अब संस्थान में परिसर में किसी को व्यक्ति या वाहन को आना या जाना हो तो उसके लिए तहसीलदार आबूरोड से अनुमति लेनी होगी। उन्होंने बताया कि उपखण्ड में ये अनुमति ई मेल के माध्यम से दिये जाने की व्यवस्था है।