नयी दिल्ली। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने तमिलनाडु में गाजा तूफान से हुई भारी तबाही को देखते हुए
राज्य एवं केंद्र सरकार से पर्याप्त राहत एवं पुनर्वास कार्यों के संचालन के साथ आर्थिक सहायता देने की मांग की है।
पार्टी पोलित ब्यूरो ने सोमवार को यहां जारी वक्तव्य में अपने सदस्यों तथा समर्थकों से तूफ़ान प्रभावितों के लिए राहत एवं पुनर्वास कार्य में हाथ बटाने की भी अपील की।
माकपा की यहां जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि तमिलनाडु में गत दिनों आये गाजा तूफ़ान से राज्य के 10 जिलों में तबाही मच गयी और 50 लोग मारे गए तथा एक लाख लोग दूसरी जगह राहत शिविरों में ले जाये गये। इस तूफ़ान से पांच हज़ार से अधिक पेड़ गिर गए और 1300 खंभे उखड़ गए एवं हजारों घर बर्बाद हो गये। इसके अलावा बिजली, पानी और जनजीवन तथा परिवहन सेवा भी प्रभावित रहीं।
पार्टी ने कहा कि राज्य सरकार के साथ-साथ केंद्र भी तूफ़ान प्रभावित इलाकों में यथासंभव मदद के अलावा उनके पुनर्वास पर ध्यान दिया जाये। इसके अतिरिक्त सरकार लोगों के जान-माल की भी रक्षा का ख्याल रखा जाए।