मुंबई। गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम के सहयोगियों के विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी के दौरान राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने सुप्रसिद्ध हाजी अली दरगाह के ट्रस्टी सोहेल खंडवानी सहित तीन और लोगों को हिरासत में लिया गया। आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी।
एनआईए ने आज सुबह दाऊद इब्राहिम के सहयोगी सलीम फ्रूट को हिरासत में लिया और उसके पास से कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए। सूत्रों ने बताया कि खंडवानी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी नेता नवाब मलिक के बिजनेस पार्टनर में से एक हैं और वह वर्तमान में जेल में बंद है और इस दौरान वह दाऊद के परिवार के सदस्यों के स्वामित्व वाले जमीन के लेनदेन में मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों का सामना कर रहा है।
एनआईए ने माहिम इलाके में कय्यूम नाम के एक अन्य व्यक्ति को भी हिरासत में लिया है और इसी दौरान बांद्रा इलाके के डिलाइट अपार्टमेंट के एक अन्य संदिग्ध व्यक्ति समीर अंगोरा को भी हिरासत में लिया गया है।