Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Cricket Competition on jhulelal jayanti mahotsav in ajmer-झूलेलाल जयंती पर पहली बार क्रिकेट प्रतियोगिता, पहले दिन दो मुकाबले - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer झूलेलाल जयंती पर पहली बार क्रिकेट प्रतियोगिता, पहले दिन दो मुकाबले

झूलेलाल जयंती पर पहली बार क्रिकेट प्रतियोगिता, पहले दिन दो मुकाबले

0
झूलेलाल जयंती पर पहली बार क्रिकेट प्रतियोगिता, पहले दिन दो मुकाबले

अजमेर। पूज्य झूलेलाल जयंती समारोह समिति के तत्वावधान में आयोजित 25 दिवसीय महोत्सव में पहली बार क्रिकेट खेल प्रतियोगिता को शामिल किया गया। संस्कृति द स्कूल में रविवार से शुरू हुई यह खेल प्रतियोगिता समाज के बुजुर्ग और युवाओं के बीच तालमेल का जरिया भी बनेगी। प्रतियोगिता में सभी आयुवर्ग के लोग भाग ले रहे हैं।

संयोजक मोहन मूलचंदानी के अनुसार जीएमडी ग्रुप द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता के पहले दिन दो मुकाबले खेले गए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संस्कृति द स्कूल के प्राचार्य कर्नल एके त्यागी ने खिलाडिय़ों को संबोधित करते हुए कहा कि सिंधी समाज में इस तरह की खेल प्रतियोगिताए बुजुर्गाे और युवाओं के बीच एक पूल का काम करेगी।

खेल हमेशा मैदान में जहां खेल भावना और भाईचारे का संदेश देते हैं, वहीं जीवन के हर क्षेत्र में संघर्ष के लिए अपने आपको तैयार करने में भी सहायक सिद्ध होते है। जीवन में किसी के सामने याचक न बनने का संकल्प लेते हुए खेलों में अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए समर्पित होना चाहिए।

पहला मैच

प्रतियोगिता के पहले मुकाबले में उत्तर दाहरसेन व दक्षिण संत कंवरराम के बीच प्रमुख संस्थाओं के पदाधिकारियों की टीम बनाकर आयोजित किया गया। दस-दस ओवर के इस मैच में दाहरसेन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 79 रन बनाए। इसके जवाब में दक्षिण क्षेत्र की संत कंवरराम टीम ने यह मुकाबला 8 विकेट से जीता। मोहन लालवानी को इस मुकाबले का मैन ऑफ द मैच पुरस्कार दिया गया।

विजेता टीम में कप्तान जगदीश अभिचंदानी, नरेश साहनी भगत, हरी चंदनानी, मनोहर मोटवानी, प्रकाश मूलचंदानी, अनिल आसनानी,दीपक साधवानी, हरीश खेमाणी, रमेश एच लालवानी, सतीश कलवानी, मोहन लालवानी, प्रेमकंवल रामाणी, लाल नाथानी, किशन बालाणी, नरेन्द्र सोनी, दिनेश मुरजानी, रमेश लखानी, देवीदास साजनानी, श्रीचंद साधवानी एवं पुरुषोत्तम तेजवानी रहे। उपविजेता कप्तान नारी बागाणी व टीम में कंवल प्रकाश किशनानी, गिरधर तेजवाणी, रमेश टिलवाणी, तुलसी सोनी, मोती जेठाणी, प्रकाश छबलाणी, हरिराम कोडवानी, मोहन चेलानी, वासु सोनी, रमेश चेलानी, राजा जेठानी, दिलीप बूलचंदानी, मनोज मेंघाणी, बन्टी मूलचन्दानी रहे।

दूसरा मैच

दूसरे मुकाबले में अजमेर उत्तर की युवा टीम मास्टर चन्द्र एवं अजमेर दक्षिण शहीद हेमू कालाणी टीमों के बीच मुकाबला खेला गया। दक्षिण की हेमू कालाणी टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए विपक्षी टीम को 116 रनों पर आउट कर दिया। इसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए शहीद हेमू कालाणी टीम 98 रनों पर आउट हो गई। चन्दर सूर्यवंशी मैन ऑफ द मैच से पुरस्कृत किए गए।

विजेता टीम इस प्रकार रही। मास्टर चन्दर, मोहन राजू, नरेश चंदनानी, कपिल उतवानी, मनोज झामनानी, महेश लालवानी, कार्तिक बुलानी, चन्दर सूर्यवंशी, पदम छुगानी, दीपक सोनी, नितीन मोटवानी, संजय केसवानी, नितेश रामलखानी। उप विजेता टीम कप्तान मोहन मूलचंदानी साथ अनिल उदासी विमल मंगतानी, जतिन प्रियानी, अविनाश, सोभराजानी, प्रशांत कृपलानी लोकेश बच्चानी मनीष बच्चानी, लोकेश मूलचंदानी, राकेश चंदनानी, प्रकाश झमटानी, कपिल सचरानी अमित आसनानी खेले। टूर्नामेंट के ऑफिशियल अशोक गुप्ता, दिनेश साजनानी, पिंकी को भी स्मृति चिन्ह दिए गए।

संस्था के अध्यक्ष कंवलप्रकाश किशनानी ने बताया कि कार्यक्रम के प्रारम्भ में भारत माता व ईष्ट झूलेलाल के चित्रों पर माल्यार्पण किया गया। इस पूरी प्रतियोगिता का आयोजन युवा खिलाडिय़ों को सौंपा गया। इस आयोजन में संस्कृति द स्कूल, लक्ष्मी बेकरी, होटल क्रॉसलेन व हरिराम कोडवानी द्वारा खिलाडिय़ों के लिए किट, अल्पाहार की व्यवस्था नि शुल्क की गई।

सोमवार को शाम 6 बजे झूलेलाल जा पंजणा, संतन जो आशीर्वचन, आरती-ए-भंडारा, झूलेलाल मंदिर जेपी नगर मदार में झूलेलाल सेवा समिति मदार द्वारा आयोजित किया जाएगा। इसकी संयोजक दादी पुष्पा साधवानी व लीला आसवानी रहेगी।