स्पोर्ट्स डेस्क : क्रिकेट दिन-ब-दिन और भी ज्यादा स्मार्ट होता जा रहा है। क्रिकेट ही नहीं बल्कि सभी खेल टेक्नोलॉजी की चपेट में आ गए है। जी हाँ, खबरे है कि क्रिकेट में अब सेंसर वाली गेंद का इस्तेमाल किया जायेगा। बल्ले में सेंसर लगाने के बाद अब गेंद भी स्मार्ट होने जा रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो माइक्रोचिप्ड क्रिकेट बॉल का अनावरण बिग बैश लीग (ऑस्ट्रेलिया की प्रमुख घरेलू टी 20 प्रतियोगिता) में किया जाएगा।
खबरों के अनुसार, गेंद बनाने वाली ऑस्ट्रेलियाई कंपनी कूकाबुरा इसे अमल करने जा रही यही। ‘स्मार्टबॉल’ कई खूबियों से लैस होगी। बता दें कि वर्ल्ड कप के दौरान ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने सेंसर वाले बल्ले का इस्तेमाल किया था।
One of cricket’s most anticipated developments will be revealed at Lord’s tonight, as Australians prepares for the second test. Melbourne manufacturer Kookaburra has embedded a microchip in the core of its smartball to provide real time data. @LanaMurphy #9News pic.twitter.com/VwChLQ4fN4
— Nine News Melbourne (@9NewsMelb) August 10, 2019
वहीं ‘नाइन न्यूज मेलबर्न’ के मुताबिक, ‘क्रिकेट के सबसे प्रत्याशित विकासों में से एक का खुलासा लॉर्ड्स में होगा, जहां ऑस्ट्रेलियाई टीम एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट की तैयारी कर रही है। स्मार्टबॉल के बारे में बता दें, यह रियल टाइम डेटा प्रदान करेगी। स्मार्टबॉल की बीच में माइक्रोचिप लगाई जाएगी। इससे अंपायर को निर्णय लेने में आसानी होगी। इसका सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि अब गेंद से छेड़छाड़ नहीं की जा सकेगी।