दुबई। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने श्रीलंका क्रिकेट के पूर्व प्रदर्शन विश्लेषक सनथ जयसुंदर पर उन्हें भष्ट्राचार रोधी संहिता के उल्लंघन का दोषी पाए जाने पर सात साल का प्रतिबंध लगाया है। इस दौरान वह किसी भी तरह से क्रिकेट के साथ कोई संपर्क नहीं रख पाएंगे। इससे पहले उन पर 11 मई 2019 को प्रतिबंध लगा था, जब उन्हें अस्थायी रूप से निलंबित किया गया था।
आईसीसी की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक जयसुंदर को भष्ट्राचार रोधी संहिता के अनुच्छेद 2.1.3 और 2.4.7 के उल्लंघन का दोषी पाया गया है। अनुच्छेद 2.1.3 के तहत उन्हें गलत तरीके से मैच के परिणाम को प्रभावित करने के लिए श्रीलंका के खेल मंत्री को रिश्वत या अन्य पुरस्कार की पेशकश करने और अनुच्छेद 2.4.7 के तहत उन्हें आईसीसी भ्रष्टाचार राेधी संहिता के तहत संभावित भ्रष्ट आचरण को लेकर एसीयू (एंटी करप्शन यूनिट) जांच में बाधा डालने या देरी कराने का दोषी पाया गया है।
आईसीसी की इंटेग्रिटी यूनिट के महाप्रबंधक एलेक्स मार्शल ने एक बयान में कहा कि एक मंत्री को रिश्वत देने का जयसुंदर का प्रयास एक गंभीर अपराध है, जबकि अपने ट्रैक रिकॉर्ड को छिपाने के प्रयास और पछतावे की कमी बेहद निराशाजनक है। हम अपने खेल में भ्रष्ट आचरण बर्दाश्त नहीं करेंगे और मेरी टीम इस तरह के व्यवहार को रोकने के लिए अथक प्रयास करेगी। यह प्रतिबंध हर उस व्यक्ति के लिए एक सबक के रूप में काम करना चाहिए, जो गलत रास्ते पर जा सकता है।