अजमेर। राजस्थान में अजमेर शहर के नया बाजार पुरानी मंडी क्षेत्र स्थित एक ज्वैलर्स की दुकान पर चोरी करने के आरोप में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा ब्यावर में 18 लाख की लूट में शामिल तीन लोगों की वारदात के 24 घंटे के भीतर दबोच लिया गया।
कोतवाली थाना प्रभारी शमशेर खान ने बताया कि पुलिस ने आज चोरी के आरोपी नील सोनी को गिरफ्तार कर लिया और उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस वृत्त अधिकारी शमशेर खान ने बताया कि पुलिस लॉकडाउन अवधि के भी सीसीटीवी फुटेज खंगालेगी। बड़ी वारदात का भी खुलासा हो सकता है, साथ ही और कौन उसके साथ शामिल हैं इसका भी पता लगाया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि आरआर ज्वैलर्स के मालिक संजय शर्मा ने शिकायत दी कि उनके यहां दस वर्षों से काम कर रहा स्थानीय निवासी नील सोनी को सोने के जेवरात चोरी करते हुए पकड़ा है जो कि सीसीटीवी फुटेज कैमरे में भी रिकॉर्ड है। उन्होंने पुलिस को बताया कि आरोपी नील सोनी 13-14 सोने की चेन तथा 5-6 सोने की अंगुठियां चुरा चुका है।
ब्यावर में लाखों की लूट के तीन आरोपी पुलिस के हत्थे चढे
अजमेर जिले की ब्यावर शहर थाना पुलिस ने करीब अठारह लाख रुपए की लूट की वारदात के कुछ घंटों में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
ब्यावर थाना सीआई रमेंद्र सिंह हाडा ने बताया कि शुक्रवार को शहर के सुनारान चौपड़ तालेड़ा मार्केट के सामने स्थित सिटी टावर की तीसरी मंजिल पर बने रिद्धि सिद्धि टूर एंड ट्रेवल्स एवं चंद्रा मेटल के कार्यालय से बदमाश 17 लाख 92 हजार रुपए से भरा बैग लेकर फरार हो गए थे।
दुकान मालिक सुभाष खींवसरा की रिपोर्ट पर सक्रिय हुई थाना पुलिस ने फर्म के ही मुनीम कल्याण सिंह को वारदात के कुछ घंटों में ही हिरासत में ले लिया और पूरी वारदात से पर्दाफाश कर दिया।
उन्होंने बताया कि इस मामले में कल्याण सिंह, देवेंद्र सिंह तथा विनोद को गिरफ्तार किया गया है जो जवाजा थाना क्षेत्र के रहने वाले है। आरोपियों से लूटी गई राशि बरामद कर ली गई है।