कर्च। रूस में क्रीमिया स्थित कालेज में विस्फोट होने से कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई है और अनेक अन्य घायल हुए हैं। क्रीमिया के कर्च में स्थित पालीटेक्निक कालेज में विस्फोट हुआ।
शुरुआती रिपोर्ट में इसे एक गैस विस्फोट कहा गया लेकिन रूस के आतंकवाद निरोधक समिति ने बयान जारी कर कहा कि यह विस्फोट अज्ञात विस्फोटक सामग्री के जरिए कराया गया था। रूस के अधिकारियों ने कहा कि वे इसे एक आतंकवादी हमले के रूप में ले रहे हैं।
जांच समिति ने कहा है कि वह विस्फोट की आपराधिक जांच शुरु कर रही है और इसे एक संदिग्ध आतंकवादी हमले के रूप में ले रही है। विस्फोट करने के लिए बम को धातुओं की वस्तुओं के बीच लगाया गया। विस्फोट में अधिकतर बच्चों की मौत हुई है।
रूस के प्रवक्ता दमित्री पेश्कोव ने पत्रकारों को कहा कि राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने पीड़ितों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है और सहायता मुहैया कराने के लिए आपात सेवाओं को आदेश दिए गए हैं।
विस्फोट स्थल पर सहायता मुहैया कराने के लिए सेना के 10 वाहनों के साथ 200 सैनिकों को तैनात किया गया है। गौरतलब है कि रूस ने वर्ष 2014 में क्रीमिया प्रायद्वीप पर कब्जा करने के लिए सेनाएं भेजी थी तभी से क्रीमिया रूस के अधिकार क्षेत्र में है।