कोटा। राजस्थान में कोटा के आदतन अपराधी देवा गुर्जर की हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर आज कोटा-रावतभाटा मार्ग पर जाति विशेष के लोगों ने जमकर उत्पात मचाया और राजस्थान रोडवेज की एक बस को आग के हवाले कर दिया।
गुर्जर समाज के लोगों ने आज सुबह से ही कोटा-रावतभाटा मार्ग पर नया गांव से लेकर बोराबास तक जगह-जगह तोड़फ़ोड़ करने और उत्पात मचाने की घटनाओं से इस समूचे इलाके में तनाव व्याप्त हो गया और अन्य जाति समुदाय के लोगों में दहशत है।
जिस देवा गुर्जर कि कल देर शाम रावतभाटा में हुई हत्या के मामले को लेकर यह उत्पात मचाया जा रहा है,वह एक नामी बदमाश था और कोटा जिले के बोराबास का मूल रूप से निवासी था।
देवा गुर्जर के खिलाफ कोटा शहर के आरकेपुरम थाने में गंभीर आपराधिक किस्म के मुकदमे दर्ज हैं और वह थाने का सूचीबद्ध अपराधी है। अपने नाम की दहशत फैलाने के लिए यह बदमाश खुद को देवा गुर्जर की जगह देवा डॉन कहवाना ज्यादा पसंद करता था और पिछले काफ़ी समय से सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय होने के कारण एक जाति विशेष के लोगों खासतौर से इस जाति के युवाओं में काफी लोकप्रिय था।
गौरतलब है कि देवा गुर्जर (40) की कल देर शाम को रावतभाटा में कोटा बैराज डैम रोड पर एक हेयर कटिंग सैलून के बाहर दो वाहनों में सवार होकर आए एक दर्जन से भी अधिक बदमाशों ने धारदार हथियारों से हमला करके हत्या कर दी थी।
इन बदमाशों ने मौके पर पहुंचते ही आसपास के इलाके में दहशत फैलाने के लिए पहले हवाई फायर किए और फिर आनन-फानन में बाहर सैलून के बाहर बैठे देवा गुर्जर पर धारदार हथियार से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल करने के बाद फरार हो गए।
बाद में देवा गुर्जर के कुछ साथी एक अन्य वाहन से उसे लेकर रावतभाटा के सरकारी अस्पताल पहुंचे जहां उसका प्राथमिक उपचार किया गया, लेकिन उसके शरीर पर से लगातार रक्त स्त्राव होने के कारण उसे तत्काल कोटा ले जाने की चिकित्सक ने सलाह दी।
इसके बाद एक एंबुलेंस से लेकर उसके साथी कोटा रवाना हुए लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। उसे कोटा के एक निजी अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
इस घटना से आक्रोशित कुछ युवाओं ने आज सुबह से ही कोटा-रावतभाटा मार्ग पर जगह-जगह उत्पात मचाते हुए चक्का जाम किया। उन्होंने सड़कों पर टायर और पेड़ों के ठूंठ जला दिए। इनमें से कई उत्पाती युवक तो लाठियां लेकर पहुंचे थे।
इस बीच आज सुबह कोटा से रावतभाटा की ओर जा रही राजस्थान रोडवेज की एक बस को उत्पातियों ने बोराबास में रोक लिया और बस की सारी सवारियों को नीचे उतार कर बस को आग के हवाले कर दिया।
रास्ता जाम करने और रोडवेज बस में आग लगाए जाने की सूचना मिलने के बाद कोटा से भारी संख्या में पुलिस बल वहां पहुंचा और उग्र प्रदर्शनकारियों को हटाया और फायर ब्रिगेड को बुलाकर बस में लगी आग को बुझाया, लेकिन तब तक बस को काफी क्षति पहुंच चुकी थी।
रैपिड एक्शन फोर्स, राजस्थान सशस्त्र पुलिस बल सहित कोटा के विभिन्न थानों और पुलिस लाइन से गई पुलिस अभी भी मौके पर बनी हुई है। कोटा रावतभाटा मार्ग पर गुर्जरों की दृष्टि से संवेदनशील माने जाने वाले नयागांव से बोराबास के बीच के इलाके में पुलिस की गश्त जारी है।
कोटा में देवा गुर्जर हत्याकांड में कुछ संदिग्ध हिरासत में, जांच जारी