भागलपुर। बिहार के भागलपुर जिले में पीरपैंती थाना क्षेत्र के नौवां टोली गांव के निकट राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या अस्सी पर आज दिनदहाड़े अपराधियों ने एक शिक्षिका से करीब डेढ़ लाख रुपये लूट लिए।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि स्टेट बैंक की पीरपैंती शाखा से डेढ़ लाख रुपये निकल कर शिक्षिका शालू सिन्हा अपने पति के साथ मोटरसाइकिल से निकट के बरैनी गांव अपने घर जा रही थीं, तभी रास्ते में नौवां टोली गांव के निकट मोटरसाइकिल सवार दो अपराधियों ने उसे जबरन रोका और हथियार का भय दिखाकर रुपये से भरा थैला लेकर फरार हो गए।
सूत्रों ने बताया कि इस दौरान विरोध करने पर अपराधियों ने दोनों को मोटरसाइकिल से नीचे गिरा दिया, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। बाद मे ग्रामीणों ने घायलों को पीरपैंती के रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया है।
सूत्रों ने बताया कि इस सिलसिले में पीड़ित शिक्षिका की लिखित शिकायत पर पुलिस ने एक प्राथमिकी दर्ज कर अपराधियों की धरपकड़ शुरू कर दी है। इस बीच जिला शिक्षक संघ के अध्यक्ष विजय सिंह ने इस घटना में लिप्त अपराधियों की पहचान कर जल्द गिरफ्तारी की मांग पुलिस-प्रशासन से की है।