Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
क्रोएशियाई फुटबालर लुका मोडरिच को ‘गोल्डन फुट’ अवार्ड - Sabguru News
होम Sports Football क्रोएशियाई फुटबालर लुका मोडरिच को ‘गोल्डन फुट’ अवार्ड

क्रोएशियाई फुटबालर लुका मोडरिच को ‘गोल्डन फुट’ अवार्ड

0
क्रोएशियाई फुटबालर लुका मोडरिच को ‘गोल्डन फुट’ अवार्ड
Croatian footballer Luka Modric wins 'Golden Foot' award in monte cario
Croatian footballer Luka Modric wins ‘Golden Foot’ award in monte cario

मॉस्को। क्रोएशियाई फुटबालर लूका मोडरिच को खेल में अपने योगदान तथा उपलब्धियों के लिए ‘गोल्डन फुट’ अवार्ड से नवाजा गया है।

मोनाको में हुए एक समारोह में मोडरिच को पुरस्कृत किया गया, लेकिन इसकी आधिकारिक रूप से पुष्टि नहीं की गई है। क्रोएशियाई फुटबाल यूनियन ने हालांकि मोडरिच के पैरों की छाप की तस्वीर मीडिया को सार्वजनिक की है।

34 साल के फुटबालर ने गत वर्ष रूस में हुए फीफा विश्वकप में अपनी टीम की कप्तानी की थी और उसे फाइनल तक ले गए थे जहां उसे जर्मनी से शिकस्त झेलनी पड़ी थी। विश्वकप में मोडरिच अपने प्रदर्शन की बदौलत सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी भी चुने गए थे।

उन्हें साथ ही यूरोपियन फुटबाल संघ (यूएफा) ने गत वर्ष प्लेयर ऑफ द ईयर चुना था। वह रियाल मैड्रिड की ओर से चार बार यूएफा चैंपियंस लीग खिताब जीत चुके हैं। उन्हें गत वर्ष फीफा ने सर्वश्रेष्ठ फुटबालर और बैलन डी ओर अवार्ड से भी नवाजा गया था।

वर्ष 2003 में शुरू किए गए पुरस्कारों में इटली के स्ट्राइकर राबर्टाे बागियो ने पहली बार गोल्डन फुट अवार्ड जीता था। इससे पहले अधिकतर यह पुरस्कार स्ट्राइकरों को दिया गया है जिनमें एंड्री शेवचेंको, रोनाल्डो, रोनाल्डिन्हो, ज्लाटन इब्राहिमोविच को शामिल हैं। हालांकि गोलकीपरों में आइकर कैसिलास और गियानलुईगी बफन तथा राबर्टाे कार्लाेस भी विजेता रहे हैं।