चित्तौड़गढ़। राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले में रविवार को मगरमच्छ का शिकार बनी महिला का शव सोमवार दोपहर राहत दल ने घटनास्थल से करीब एक किलोमीटर की दूरी से क्षत विक्षत हालत में नदी से निकाल लिया। घटना के बाद से ही आसपास लोगों में दहशत बनी हुई है।
प्राप्त जानकारी अनुसार शहर के समीपस्थ ग्राम बीलिया निवासी नारायणी भील नामक महिला रविवार को बकरियां चराने गई थी जो शाम तक भी वापस नहीं लौटी तो परिजनों ने तलाश किया लेकिन नहीं मिलने पर पास ही बह रही बेड़च नदी में डूबने की आशंका पर पुलिस को सूचना दी गई।
सोमवार सुबह से ही पुलिस ने सिविल डिफेंस टीम व एसडीआरएफ की टीम के साथ नदी में तलाशी अभियान चलाया तो दोपहर करीब एक बजे महिला का शव घटना स्थल से एक किलोमीटर की दूरी से क्षत विक्षत हालत में बरामद कर अस्पताल ले जाया गया जहां पर चिकित्सकों ने पोस्टमार्टम के बाद बताया कि महिला को मगरमच्छ ने शिकार बनाया है लेकिन वह उसे निगल नहीं सका और शरीर पर जगह जगह उसके दोतों के निशान मिले।
इस घटना के बाद नदी के आसपास के गांवों में दहशत का वातावरण बन गया। गौरतलब है कि यहां पर पानी गहरा होने के कारण मगरमच्छ भी है जिनके पहले भी कई लोग शिकार हो गए थे उसके बाद वहां प्रशासन ने एक चेतावनी बोर्ड भी लगाया हुआ है।