नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) से संक्रमण की बिगड़ती स्थिति के साथ ही दो दिनों में एक लाख से अधिक संक्रमितों के सामने आने का सिलसिला जारी है और इस कड़ी में शनिवार को इस बीमारी की चपेट में आने वालों संख्या 17 लाख के पार पहुंच गयी।
इसी के साथ ही अच्छी बात यह है कि संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या भी 11 लाख के करीब पहुंच गयी है।
राज्यों के स्वास्थ्य विभाग से संक्रमितों के मिले आंकड़ों के अनुसार देश में अब तक कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1701489 हो गयी है जबकि स्वस्थ होने वालों की संख्या 10,96, 893 पहुंच गयी है। कोरोना से अब तक 36,587 लोगों की मौत हुई है। फिलहाल पूरे देश में 567583 सक्रिय मामले हैं जिनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है।
गौरतलब है कि इससे पहले गुरुवार को संक्रमितों की संख्या 16 लाख के आंकड़े को भी पार कर गयी थी। इससे ठीक दो दिन पहले मंगलवार को संक्रमितों की संख्या 15 लाख के पार हो गयी थी जबकि रविवार को संक्रमितों की संख्या 14 लाख की संख्या से अधिक हुई थी।
तेलंगाना में पिछले 24 घंटे के दौरान 2083 नये मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 64,786 हो गयी है जबकि 11 और लोगों की मौत के साथ ही मृतकों का आंकड़ा 530 पहुंच गया है। इस दौरान 1,114 लोगों के स्वस्थ होने से संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 46,502 हो गयी है। राज्य में फिलहाल 17,754 सक्रिय मामले हैं जिनका इलाज किया जा रहा है।
राजस्थान में इस अवधि में 563 मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 42,646 हो गयी है तथा 10 और लोगों की मौत के बाद मृतकों का आंकड़ा 690 हो गया। इस अवधि में 132 और मरीजों के रोगमुक्त होने से स्वस्थ लोगों की संख्या बढ़कर 29,978 हो गयी जबकि 11,979 लोगों का इलाज किया जा रहा है।
असम में कोरोना वायरस के मामले 40 हजार को पार गए लेकिन राहत की बात यह है कि राज्य में कोरोना वायरस से ठीक हुए लोगों की संख्या भी 30 हजार को पार गयी।
स्वास्थ्य मंत्री हेमंत विश्व शर्मा ने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में कोरोना वायरस के 1862 नये मामलों की पुष्टि के बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 40,269 हो गयी। उन्होंने बताया कि कामरूप (शहरी) और कामरूप (ग्रामीण) जिले में कोरोना के 200-200 नये मामले सामने आये हैं जबकि कछार, नागांव, डिब्रूगढ़, शोणितपुर और जोरहाट जिले में इस वायरस के 100 से अधिक मामलों की पुष्टि हुई है।
इसके अलावा पिछले 24 घंटों के दौरान 1277 कोरोना संक्रमितों के ठीक होने के बाद राज्य में स्वस्थ हुए लोगों की संख्या 30 हजार को पार कर 30,357 पर पहुंच गयी। राज्य में कोरोना के प्रकोप से अब तक 98 लोगों की मौत हो चुकी हैं और सक्रिय मामलों की संख्या 9811 हैं।
अरुणाचल प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के रिकॉर्ड 107 नये मामलों की पुष्टि के बाद राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1591 हो गयी।
राज्य स्वास्थ्य सेवा निदेशालय ने बुलेटिन जारी कर बताया कि 107 नये मामलों से 38 चांगलांग, 22 ईटानगर कैपिटल कॉम्पेक्स, 14 वेस्ट सियांग, 12 वेस्ट कामेंग, 11 नामसाई, चार लोंगडींग तथा लोहित, लाेअर दिबांग वैली, लोअर सियांग घाटी, तिरप, पापुम परे और ईस्ट कामेंग में कोरोना के एक-एक मामले की पुष्टि हुई है।
चांगलांग में दर्ज किये गए 38 मामलों में से 37 मामले केंद्रीय पैरा-मिलिट्री बल के जवानों के बीच आये हैं तथा एक शेष मामला बोर्दुम्सा इलाके का है। नये 107 मामलों में 104 मामले ऐसे हैं जिनमें कोरोना का कोई लक्षण सामने नहीं आया जबकि शेष तीन लोगों में कोरोना के लक्षण थे।
स्वास्थ्य निदेशक की तरफ से जारी बुलेटिन के अनुसार राज्य में 91 और मरीज कोरोना को मात देने में सफल हो गये हैं जिसके बाद कोरोना से ठीक हुए लोगों की संख्या 918 हो गयी है। इसके अलावा राज्य में कोरोना के 670 सक्रिय मामले हैं तथा अब तक तीन लोगों की इस घातक वायरस के कारण मौत हो गयी है।