अलवर राजस्थान में अलवर के सदर थाना क्षेत्र में आज हरियाणा निवासी एक युवक के साथ भीड़ द्वारा मारपीट का मामला सामने आया है।
पुलिस ने घायल युवक को अलवर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय में भर्ती कराया है जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने बताया कि जिले में बच्चा चोरों की फैल रही अफवाह एवं घटनाओं के चलते इस युवक की पिटाई को संदिग्ध माना।
पुलिस उप अधीक्षक सपात खान ने बताया कि हरियाणा के सिकरावा गांव निवासी हाकीम अली एवं उसका साथी जुनेद वजीरका गांव में अपने रिश्तेदार के यहां मिलने आए थे। दोनो ने एटीएम से पैसे निकाले वहां उनकी गतिविधि संदिग्ध लगी बताई और वहां कुछ लोगों से कहासुनी हो गई। इस पर वहां के लोगों ने उसका पीछा किया तो हाकीम अली वगैराह रामगढ़ से बहादुरपुर होते हुए किथूर पहुंच गए।
किथूर में लोगों ने हाकिम अली को घेर लिया और हकीम अली की पिटाई कर दी। घटना की सूचना के बाद सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ द्वारा पिटाई से घायल हुए युवक हाकीम अली को अलवर लाकर उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। उन्होंने बताया कि इस मामले की जांच की जा रही है जब तक बयान नहीं होंगे जांच नहीं होगी कुछ भी नहीं कहा जा सकता। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।