अजमेर। अजमेर में शनिवार को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का 81वां स्थापना दिवस समारोह मनाया गया।
केंद्रीय रिजर्व पुलिस के ग्रुप केंद्र आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत शहीदों को श्रद्धांजलि देकर की गई। उसके बाद बल के उपमहानिरीक्षक अनिल डोनियाल ने मार्चपास्ट की सलामी ली और परेड का निरीक्षण किया।
इस मौके पर डोनियाल ने बताया कि सीआरपीएफ का गठन 1939 में किया गया था। उसके बाद से देश के विभिन्न स्थानों पर सुरक्षा के लिए बल का सहयोग लिया जा रहा है। बल की फौज देश के लिए सदैव तत्पर और अग्रणी रहती है।
उन्होंने कहा कि देश की रक्षा में प्राणों का बलिदान करने वाले शहीदों को स्थापना दिवस पर याद किया जाता है और उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए जाते हैं।
स्थापना दिवस के मौके पर बल के अधिकारियों एवं जवानों ने परस्पर एक दूसरे को शुभकामनाएं दी और देश के प्रति समर्पित भाव से हमेशा तैयार रहने का संकल्प भी लिया। इस अवसर पर सीआरपीएफ के बैंड की ओर से सुमधुर धुनों की प्रस्तुतियां भी दी गई।