Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
छत्तीसगढ़ : आईईडी ब्लास्ट से घायल सीआरपीएफ डिप्टी कमांडेंट शहीद - Sabguru News
होम Chhattisgarh छत्तीसगढ़ : आईईडी ब्लास्ट से घायल सीआरपीएफ डिप्टी कमांडेंट शहीद

छत्तीसगढ़ : आईईडी ब्लास्ट से घायल सीआरपीएफ डिप्टी कमांडेंट शहीद

0
छत्तीसगढ़ : आईईडी ब्लास्ट से घायल सीआरपीएफ डिप्टी कमांडेंट शहीद
CRPF Deputy Commandant martyred in Chhattisgarh IED blast
CRPF Deputy Commandant martyred in Chhattisgarh IED blast
CRPF Deputy Commandant martyred in Chhattisgarh IED blast

रायपुर। छत्तीसगढ़ के सुकमा में आईईडी ब्लास्ट से कल घायल सीआरपीएफ के डिप्टी कमान्डेंट विकास कुमार का देर रात राजधानी के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया।

राज्य के घुर नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में तैनात सीआरपीएफ की 208 कोरबा बटालियन को कल किस्टाराम के कांसानाला के पास आईईडी बम होने की सूचना मिली थी,जिसके बाद बटालियन की टीम ने डिप्टी कमान्डेंट विकास कुमार ने मौके पर पहुंच कर बम बरामद किया।बम निष्क्रिय करते समय फट गया,जिसमें डिप्टी कमान्डेंट विकास कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए थे।

कुमार को घायलावस्था में कल शाम लाकर राजधानी के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था,जहां देर रात उन्होने दम तोड़ दिया। शहीद डिप्टी कमान्डेंट को आज माना विमानतल के निकट स्थित माना चौथी बटालियन में श्रद्दाजंलि आर्पित की गई।पुलिस महानिदेशक डी.एम.अवस्थी सहित पुलिस एवं सीआरपीएफ के आला अधिकारी इस मौके पर मौजूद थे।

शहीद डिप्टी कमान्डेंट उत्तरप्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के निवासी थे।उनका पार्थिव शरीर उनके गृह ग्राम रवाना किया जा रहा है।