Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
crpf jawan killed in encounter with naxals in chhattisgarh - Sabguru News
होम Chhattisgarh मुठभेड में एक जवान शहीद

मुठभेड में एक जवान शहीद

0
मुठभेड में एक जवान शहीद
crpf jawan killed in encounter with naxals in chhattisgarh
crpf jawan killed in encounter with naxals in chhattisgarh
crpf jawan killed in encounter with naxals in chhattisgarh

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में गुरुवार को तड़के पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में केन्द्रीय सुरक्षा बल का एक जवान शहीद हो गया।

पुलिस अधीक्षक गोवर्धन ठाकुर ने बताया कि कल देर रात पामेड़ से केन्द्रीय सुरक्षा बल 151 बटालियन के जवान झारपल्ली की ओर रवाना हुए, जहां पहले से घात लगाए नक्सलियों ने पुलिस दल पर हमला कर दिया। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की ओर से भी गोलीबारी की गई। लगभग एक घंटे की गोलीबारी में केन्द्रीय सुरक्षा बल का एक जवान कांताप्रसाद गंभीर रूप से घायल हो गया।

घायल जवान को नजदीक ही आंध्र प्रदेश के कालपेरू अस्पताल मे भर्ती किया गया था। वहां इलाज के दौरान आज सुबह उसकी मौत हो गई। शहीद जवान का शव बीजापुर जिला मुख्यालय लाया गया। शव परीक्षण और शहीद जवान को सलामी देने के बाद उसके गृहग्राम रवाना किया गया।